
इस लुक के लिए जा रही हैं तो पहले अपनी Jewelry का चुनाव सोच-समझकर करें। खासतौर पर झुमके चुनते समय आपको दो बातों का ध्यान रखना चाहिए कि वे स्टाइलिश हों और आपके पहनावे के पूरक हों। आज हम आपको झुमके के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाएंगे जो आपकी शादी को perfect लुक देंगे और ज्यादा हैवी भी नहीं। इस तरह के झुमके आपके चेहरे को लंबा करते हैं।
This Wedding Season: परफेक्ट वेडिंग लुक देगी ये ट्रेंडी ईयरिंग्स,देखिये लेटेस्ट डिजाइन
Read Also: This Wedding Season: ब्राइड्स के लिए बेस्ट है ये 5 लहंगे,देखिये लेटेस्ट डिजाइन
Trending earrings design : गोल झुमके
फ्रिंज ईयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ईयरिंग्स में आपको काफी वेरायटी मिल जाएगी।
इस तरह के Earrings को आप सलवार कमीज, साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको रंगीन झुमके भी मिलेंगे। ये झुमके आपको बाजार में 100 से 250 रुपये में मिल सकते हैं। गोल चेहरे वाली महिलाओं पर इस तरह के झुमके बहुत अच्छे लगते हैं।
This Wedding Season: परफेक्ट वेडिंग लुक देगी ये ट्रेंडी ईयरिंग्स,देखिये लेटेस्ट डिजाइन
Trending earrings design : फ्रिंज स्टाइल इयररिंग्स
अगर आप वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न Outfit पहनना चाहती हैं तो इसके साथ फ्रिंज स्टाइल ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
इसमें भी आपको काफी वैरायटी मिलेगी और आपको ढेर सारे कलर्स भी देखने को मिलेंगे। इस तरह के झुमके देखने में भारी लगते हैं, लेकिन पहनने में बहुत हल्के और कैरी करने में बहुत आसान होते हैं।
इन्हें पहनकर आप Stylis लुक पा सकती हैं। यह आपको बाजार में 200 से 500 रुपए में मिल जाएगा।
Trending earrings design : लटकन वाली इयररिंग्स
Trendy earrings design : लॉकेट ईयररिंग्स के कई डिजाइन भी आपको Market में मिल जाएंगे। इसमें आपको हर तरह के झुमके जैसे मोती, जरकन और कुंदन मिल जाएंगे।
इन्हें आप किसी भी एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती हैं। especially पर सलवार कमीज के साथ इस तरह के झुमके बहुत अच्छे लगते हैं। ये झुमके आपको बाजार में 250 से 500 रुपए में मिल जाएंगे।