20 हजार रुपये लीटर बिकता है इस सुगंधित पौधे का तेल, कम लागत में शुरू कर सकते है इसकी खेती, जाने अधिक जानकारी

geranium7877787

20 हजार रुपये लीटर बिकता है इस सुगंधित पौधे का तेल, कम लागत में शुरू कर सकते है इसकी खेती, जाने अधिक जानकारी देश में सुंगधित पौधों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह सब एरोमा मिशन के तहत किया जा रहा है. इसी तरह का पौधा जिरेनियम भी है. इस पौधे के तेल का इस्तेमाल औषधीय दवाएं, साबुन, इत्र और सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है. इसका तेल बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है.


यह भी पढ़े- Iphone जैसे ब्रांडेड फीचर्स के साथ लांच होगा Nokia का तगड़ा स्मार्टफोन, 144MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, कीमत ना के बराबर

कहीं भी कर सकते हैं इस पौधे की खेती

image 134

जिरेनियम पौधे को कहीं पर भी उगाया जा सकता है. हालांकि बलुई दोमट मिट्टी जिसका PH मान 5.5 से 7.5 तक हो, वह इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्‍त मानी जाती है. जिरेनियम की बुवाई से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई कर लें. खेत में जलनिकासी की व्यवस्था करें.

यह भी पढ़े- TATA का गेम बजा देगा Mahindra Bolero का किलर लुक, कतई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी Fortuner को ओवर टेक

कम लागत में होगी बम्पर कमाई

image 135

जिरेनियम के पौधे को आप केंद्रीय औषधीय एवं पौधा संस्थान से खरीद कर अपने खेतों में लगा सकते हैं. इसे किसी भी परिस्थिति में उगाया जा सकता है. साथ ही इसको सिंचाई की भी जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में इसकी खेती कम पैसे में भी की जा सकती है. लघू और सीमांत किसानों के लिए जिरेनियम की खेती बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. इसकी खेती कर किसान कम पैसे में आसानी से अपना मुनाफा बढ़ा सकता है.

कुछ ही महीनो में होगी लाखो की कमाई

image 136

बता दें कि जिरेनियम की फसल लगाने के लिए 1 लाख रुपये का खर्च आता है. हालांकि, इसका तेल काफी महंगा बिकता है. इसके तेल की कीमत बाजार में 20 हजार रुपये प्रति लीटर तक है. इसके पौधे 4 से 5 साल तक उत्पादन देते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में आप लगातार 4 से 5 सालों तक लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

<p>The post 20 हजार रुपये लीटर बिकता है इस सुगंधित पौधे का तेल, कम लागत में शुरू कर सकते है इसकी खेती, जाने अधिक जानकारी first appeared on Gramin Media.</p>