पुलिस को शख्स ने बताया हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण, पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Untitled 159

Viral News: पुलिस को शख्स ने बताया हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण, पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी। जैसा की आप सभी जानते है इंदौर देश का साफ़ सफाई में देश का सबसे नंबर 1 शहर है। आये दिन शहर में कोई न कोई गतिविधि की जाती है जिससे इंदौर देश का सभी चीजों में नंबर 1 बन सके। पिछले मंगलवार से इंदौर यातायात पुलिस ने हेलमेट को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया है। पिछले मंगलवार को यह वैशाली नगर में चलाया गया था।


ये भी पढ़े- शख्स ने भाप लेने का लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख आप भी बोलोगे- वाह क्या जुगाड़ है!

पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने के लिए चलाया जा रहा है रोको-टोको अभियान

image 521

यह अभियान सभी लोगो की सेफ्टी के लिए चलाये जा रहे है जिससे इसका सभी लोग पुलिस वालो को कोआपरेट करे। आज सुबह 9 बजे से गोयल नगर के हर रास्ते पर यातायात प्रबंधन पुलिस की 12 टीमें तैनात है और बिना हेलमेट लगाए घर से निकलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को घर लौटा रही है। इस अभियान के दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस की टीमों के सामने मजेदार से कारण सामने आ रहे हैं। लोग हेलमेट लगाने को लेकर कई तरह के कारण यातायात पुलिस को गिना रहे हैं।

पुलिस को शख्स ने बताया हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण, पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

पुलिस को हेलमेट न पहनने के शख्स ने मजेदार कारण बताया

image 522

पुलिस के आंदोलन रोको-टोको आंदोलन में कार्यवाही के दौरान हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण जब युवक ने बताया तो पुलिस की टीम अपनी हंसी नहीं रोक पाई। तो युवक ने कहा कि “आपको हेलमेट की पड़ी है। मेरे बाल झड़ रहे हैं और ऊपर से अभी तक मेरी शादी भी नहीं हुई है।” जवाब सुना तो सारे पुलिस की टीम हंसने लगी। पुलिस ने सफाई देते हुए कहा बाल नहीं रहेंगे तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आपका सर सुरक्षित है तुम शादी कैसे करोगे। और ऐसा बोलकर उन्हें वापस घर भेज दिया।

ये भी पढ़े- शख्स ने कार के इंजन से बना डाला हेलीकॉप्टर, वीडियो देख रह जाएगी आंखें फटी की फटी…

पुलिस को शख्स ने बताया हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण, पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

यातायात पुलिस द्वारा लोगो को हेलमेट पहनने के लिए कर रही है प्रोत्साहित

image 523

इसके अलावा कई लोगों ने यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए अपने दोपहिया वाहन की डिक्की में हेलमेट रखा था, लेकिन लगा नहीं रहे थे, तो कई अपनी बाइक के साइड में हेलमेट टांगे हुए थे। यातायात पुलिस के सामने कई लोगों ने हेलमेट लगाने पर साफ आवाज नहीं सुनाई देने और सर दर्द के साथ ही, गर्दन दर्द होने की शिकायत भी की, लेकिन उन्हें लौटा दिया गया।

<p>The post पुलिस को शख्स ने बताया हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण, पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी first appeared on Gramin Media.</p>