अपने Boyfriend के पिता के साथ घर से भाग गई लड़की,पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोली-मैं इनसे प्यार करती हूं क्योंकि इन्होंने मुझे

images 2023 04 28T082128.728

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसको जानकर हर किसी के पैरों से जमीन खिसक जा रही है. यहां पर एक लड़की को अपने बॉयफ्रेंड के पिता से प्यार हो गया और वह अपने प्रेमी के पिता के साथ घर से भाग गई. घरवालों ने जन शिकायत दर्ज कराई तो सच्चाई जानकर सबके होश उड़ गए.

1 साल तक छानबीन करने के बाद जब पुलिस को पता लगा कि दोनों दिल्ली में है तो उन्हें पकड़ कर यूपी लेकर आई और वहां पर कमलेश नाम का युवक को जेल में बंद कर दिया वह लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार कानपुर के चकेरी इलाके में कमलेश अपने 20 साल के बेटे के साथ औरैया से काम की तलाश में आया था. इस दौरान उस इलाके में रहने वाली 20 साल की लड़की के साथ उनका प्यार हो गया.


अपने Boyfriend के पिता के साथ घर से भाग गई लड़की,पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोली-मैं इनसे प्यार करती हूं क्योंकि इन्होंने मुझे

अपने Boyfriend के पिता के साथ घर से भाग गई लड़की,पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोली-मैं इनसे प्यार करती हूं क्योंकि इन्होंने मुझे

Also Read:MP News:नाबालिग से दोस्ती का उठाया फायदा की बेचने की कोशिश, विरोध करने पर मार डाला

लड़की कमलेश के बेटे से प्यार करने लगी और धीरे-धीरे दोनों का मेल मिलाप बढ़ने लगा. लड़की जब भी कमलेश के बेटे से मिलने जाती और वह घर पर नहीं रहता तो उसका बातचीत कमलेश से होता. धीरे-धीरे कमलेश से उसकी नजदीकियां बढ़ती गई और 1 साल पहले दोनों घर से भाग गए.

अपने Boyfriend के पिता के साथ घर से भाग गई लड़की,पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोली-मैं इनसे प्यार करती हूं क्योंकि इन्होंने मुझे

images 2023 04 28T082137.084

आपको बता दें कि अमित नाम के लड़के के पिता कमलेश जब उसकी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गए तब लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. छानबीन में पता चला कि कमलेश दिल्ली के एक फैक्ट्री में काम करता है और लड़की के साथ वही रहता है.

images 2023 04 28T082115.696

बेटे को पता थी पिता की करतूत

कमलेश के बेटे अमित को अपने पिता की सभी करतूतें मालूम थी लेकिन समाज और शर्म के डर से वह किसी को भी कुछ नहीं बताया. पुलिस का कहना है कि लड़की और कमलेश दोनों बाली है अब दोनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी और सच बात तो यह है कि लड़की कमलेश को ही पसंद करती है.