क़्वीन की तरह लक्ज़री लुक में एंट्री लेगी TATA की नन्ही परी NANO,गुमनाम फीचर्स के आगे Alto का ट्रिगर नहीं करेगा काम

maxresdefault ms vgfcszthvw 1

क़्वीन की तरह लक्ज़री लुक में एंट्री लेगी TATA की नन्ही परी NANO,गुमनाम फीचर्स के आगे Alto का ट्रिगर नहीं करेगा काम, ऑटोसेक्टर में कई गाड़िया आती है और कई गाड़िया जाती है लेकिन टाटा की गाड़िया है बेहद लम्बे समय तक मार्केट में टिकती है आज हम ऐसी टाटा की NANO के बारे में बताते है जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगी लांच!


क़्वीन की तरह लक्ज़री लुक में एंट्री लेगी TATA की नन्ही परी NANO,गुमनाम फीचर्स के आगे Alto का ट्रिगर नहीं करेगा काम

Read Also: हसीनाओ के मन को लुभाने जल्द आएगा 6.7 इंच डिस्प्ले वाला Redmi का मजेदार फोन,देखे Specification

Electric सेगमेंट में होंगी Tata Nano की फाडू Entry

आज से 2 से 3 साल पहले टाटा नैनो जो आपने भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई देखी होगी उसे किसी कारण बंद कर दिया गया था, लेकिन अब वहीं छोटी नैनो बड़ा धमाका करने वाली है. टाटा नैनो अब अपनी धांसू धमाकेदार एंट्री मारने के लिए तैयार हो रही है. जी हां दोस्तों सही सुना आपने अब आप टाटा नैनो को एक नए अवतार में देखेंगे. कंपनी ने टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लाने का फैसला कर डाला है!

गुमनाम फीचर्स से करेगी Alto की बोलती बंद

आपको बता दें इस New TATA nano CAR में आपको कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं. इसी के साथ-साथ आपको इस नैनों में एक अलग ही डिजाइन और लुक देखने को मिलेगा!

96049160 1

Tata Nano शक्तिशाली फीचर्स

टाटा नैनो के दमदार फीचर्स की बात करे तो टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद मिलेगा. साथ ही साथ अन्य एडवांस और स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इस कार में ब्लूटूथ, इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे तमाम फीचर्स मिलने की संभावना जताई जा रही है.

देखे Tata Nano की बैटरी

Tata Nano EV की बैटरी क्षमता की बता करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 15.5 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी जायेगी. आपको बता दे की इस बैटरी के साथ चार्जिंग में दो ऑप्शन मिलने की संभावना है. जिसमें पहला 15A क्षमता वाला होम चार्जर हो सकता है और दूसरा DC फास्ट चार्जर हो सकता है।

क़्वीन की तरह लक्ज़री लुक में एंट्री लेगी TATA की नन्ही परी NANO,गुमनाम फीचर्स के आगे Alto का ट्रिगर नहीं करेगा काम

image 87 2

Tata Nano रेंज

इस कार के मोड की बात की जाये तो कंपनी इस कई टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन को तीन ड्राइव मोड में से सकती है. पहला मोड मोड ईको, दूसरा नॉर्मल और तीसरा स्पोर्ट्स मोड होगा. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टॉप रेंज की बात करें तो यह गाड़ी फुल चार्ज होने के बाद लगभग 150 से 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम रहेगी.

Tata Nano प्राइस

इसकी शुरुवाती कीमत लगभग ₹3,00,000 से लेकर ₹5,00,000 रुपए तक हो सकती है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही इसको कब और कौनसी डेट में लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा हुआ है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी।