Tata Punch शाबित हुई भारत की सबसे सेफ लोहा कार, लुक और फीचर्स ने मार्केट में बनाया माहौल, कीमत भी बस इतनी

Tata Punch IPL 1644803321727 1644803344555

Tata Punch शाबित हुई भारत की सबसे सेफ लोहा कार, लुक और फीचर्स ने मार्केट में बनाया माहौल, कीमत भी बस इतनी, देश में सेफ कारों की मांग बढ़ रही है. अब ग्राहक अपनी जान की सेफ्टी के लिए ज्यादा रुपये देने के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में कई ऑटोमोबाइल कंपनिया अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए कई तरह के टेस्ट पास करते हुए अपना बेस्ट प्रोडक्ट दे रही हैं. इस कड़ी में आज बात देश की सबसे सेफ, मजबूत और बजट फ्रेंडली कार की जिसे टाटा ने खास तौर से अपनी कोर वैल्यूज को ध्यान में रखते हुए बनाया है।


टाटा बहुत कम कीमत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार बेच रही है. टाटा की ये गाड़ी कस्टमर्स के बीच ‘ठोस लोहा’ के नाम से भी जानी जाती है. इसकी सबसे खास यूएसपी इसके फीचर्स तो हैं ही, इसके अलावा आपको बता दें कि 2021 में लॉन्च होने के बाद  से लोग अब मानो मारुति वैगन आर (Maruti wagonR) और स्विफ्ट (Swift) को तो भूल ही गए हैं. इस मॉडल को पसंद करने वाले लोगों को बताते चलें कि कंपनी सूत्रों के मुताबिक TATA आने वाले कुछ महीनों में अपनी पंच का CNG वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है. यह पहली कार होगी, जिसमें ड्यूल सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी मिलेगी. इससे कार बूट स्पेस भी खत्म नहीं होगा. इसे साल के आखिर में उतारा जाएगा।

बॉडी की तरह इंजन भी है मजबूत

Punch Pure walkaround featured

मजबूत बॉडी की तरह पंच का इंजन भी पावरफुल है. इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 bhp की पावर और 113 nm का टॉर्क देता है. यह गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. जिसका माइलेज करीब 19 किमी प्रति लीटर बैठता है।

यह भी पढ़े:- जल्द लांच होगी Maruti की धांसू MPV XL7, डैशिंग लुक और लग्जरी फीचर्स से Bolero की बोलती बंद

फीचर्स के मामले टाटा Punch का जवाब नहीं, इन फीचर्स से होगी भरपूर

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं. फिलहाल आपके नजदीकी शो रूम में टाटा की पंच 5 मॉडल प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है. इसके अलावा पंच के लिए कुछ स्पेशल एडिशन भी देश की सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

punch exterior rear view

यह भी पढ़े:- Alto 800 मार्केट में दस्तक देने जा रही है 34Kmpl के शानदार माइलेज के साथ, लुक और फीचर्स के मामले Tata की Punch भी…

कीमत के मामले भी पड़ती सस्ती

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच है. यह देश की सबसे सस्ती कार है, जिसमें आपको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल रही है. इस धांसू कार की कीमत सिर्फ 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा पंच एक फाइव सीटर कार है. जिससे इसमें सभी के लिए अच्छा स्पेस मिल जाता है. पंच में आपको 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जिसमें अच्छा खासा सामान रखा जा सकता है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी है, जो इसे खराब रास्तों के लिए बेहतर बनाती है।