इंदौर हादसे में अभी तक 35 लोगों की हुई मौत,अपनों को खोकर लोगो के नहीं रुक रहे हैं आंसू,जानिए ताजा अपडेट

IMG 20230331 094503

मध्य प्रदेश के बालेश्वर महादेव मंदिर में छत टूटने से अभी तक 33 लोगों का मौत हो गया है और 20 लोगों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है।


वहीं दूसरी तरफ से जो लोग घायल हैं उनका इलाज चल रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया है। रात को 12:00 से लेकर 1:30 के बीच में 16 से निकाले गए। अपनी आंखों के सामने अपने अपनों को मरता देख लोग चीख पुकार मच आने लगे और वहां मौजूद लोग यह माजरा देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।

Also Read:MP News:इंदौर में मूछ वाले भगवान का मंदिर जहां विराजते राम और लक्ष्मण, जानें कब बना था मंदिर

बावड़ी की दीवार और स्लैब तोड़े जा रहे हैं और आर्मी ने मोर्चा संभाल रखा है। आर्मी के जवानों का कहना है कि बावड़ी से काला पानी निकल रहा है यही वजह है कि लोगों को बचाने में तकलीफ आ रही है। दूसरी तरफ 53 साल का एक बुजुर्ग अभी तक लापता है।

इंदौर हादसे में अभी तक 35 लोगों की हुई मौत,अपनों को खोकर लोगो के नहीं रुक रहे हैं आंसू,जानिए ताजा अपडेट

इंदौर हादसे में अभी तक 35 लोगों की हुई मौत,अपनों को खोकर लोगो के नहीं रुक रहे हैं आंसू,जानिए ताजा अपडेट

गुरुवार को रामनवमी के मौके पर यहां पूजा अर्चना चल रहा था और हवन चल रहा था तभी दीवाल टूटकर गिरने लगी। आपको बता दें कि छत पर लगभग 60 लोग बैठे थे और अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी कुछ समझ नहीं आया और सभी लोग बावड़ी में जा गिरे।

IMG 20230331 094454

इंदौर हादसे में अभी तक 35 लोगों की हुई मौत,अपनों को खोकर लोगो के नहीं रुक रहे हैं आंसू,जानिए ताजा अपडेट

दो मासूम बच्चियों ने अपनी मां को खो दिया है और उन मासूमों को अभी तक पता नहीं है कि उनकी मां कहां है।वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने अपनों को अपनी आंखों के सामने खो दिया है और यह सब माजरा देखने वाले लोगों का दिल दहल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर संभव मदद का भरोसा जताया है।