रतन टाटा की लखटकिया कार TATA Nano अब मात्र 50 हजार में लाए घर यहाँ जानिए ऑफर्स की डिटेल

maxresdefault 2023 01 05T112543.140

रतन टाटा की लखटकिया कार TATA Nano अब मात्र 50 हजार में लाए घर यहाँ जानिए ऑफर्स की डिटेल। टाटा नैनो देश की सबसे कम कीमत वाली 5 सीटर कार है जिसे लखटकिया के नाम से भी पुकारा जाता है। टाटा मोटर्स ने कुछ सालों पहले नैनो नाम की अपनी एक छोटी कार को लॉन्च किया था।


इसे देश की सबसे सस्ती कार के रूप में बाजार में लाया गया था, जिससे एक बाइक खरीदने वाला व्यक्ति भी कार खरीद सके। लेकिन बहुत सुर्खियां बटोरने के बाद भी लोगों ने इसे अधिक पसंद नहीं किया, जिस कारण कुछ सालों बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

यह भी पढ़े :- मारुति ब्रेजा,टाटा नेक्सॉन जैसे SUV को टक्कर देने वाली 5.8 लाख रुपये की ये शानदार SUV के तगड़े फीचर्स और माइलेज के आप भी…

रतन टाटा की लखटकिया कार TATA Nano अब मात्र 50 हजार में लाए घर यहाँ जानिए ऑफर्स की डिटेल। अगर आप भी टाटा नैनो को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल। टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है। जिसमें आप जानेंगे आज की बेस्ट डील्स की कंप्लीट डिटेल।

सेकंड हैंड टाटा नैनो पर पहला ऑफर

टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल पर पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर मिल रहा है। यहां 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर वाला है इसके कीमत की बात करे तो यहाँ इसकी कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है। सेलर की तरफ से इस कार पर कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा। अब आइये जानते है टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने दूसरी डील की डिटेल।

सेकंड हैंड टाटा नैनो पर दूसरा ऑफर

सेकंड हैंड टाटा नैनो पर दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट पर मौजूद है। यहाँ इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। इस कार को यहां से खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा। यहां टाटा नैनो का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है। अब आइये जानते है टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने तीसरी डील की डिटेल।

यह भी पढ़े :- TATA के इस सस्ते कार के आगे भूल गए मारुति वैगन आर और स्विफ्ट पावरफुल इंजन के साथ मिलते है शानदार फीचर्स

सेकंड हैंड टाटा नैनो पर तीसरा ऑफर

रतन टाटा की लखटकिया कार TATA Nano अब मात्र 50 हजार में लाए घर यहाँ जानिए ऑफर्स की डिटेल। सेकंड हैंड टाटा नैनो पर तीसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर मिल रही है। यहां टाटा नैनो का 2016 मॉडल लिस्ट किया है जिसकी कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है। टाटा नैनो के इस सेकंड हैंड वेरिएंट पर सेलर की तरफ से कोई प्लान नहीं मिलेगा।