Poco के धुआँधार स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया बवाल, तगड़े फीचर्स और दमदार कैमरा के साथ जल्द देगा दस्तक

WhatsApp Image 2023 03 02 at 11.29.28 AM

New Poco C55 Smartphone : Poco के धुआँधार स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया बवाल, तगड़े फीचर्स और दमदार कैमरा के साथ जल्द देगा दस्तक। market में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहे है। Poco कंपनी ने भी अपना नया धाकड़ स्मार्टफोन POCO C55 को लांच कर रहा है। Poco C55 स्मार्टफोन में शानदार प्रोसेसर और दमदार बैटरी को शामिल किया जा सकता है।


पोको सी55 स्मार्टफोन के बेहतर डिस्प्ले की डिटेल्स

डिस्प्ले की बात की जाये तो Poco C55 स्मार्टफोन में  6.71 inch का HD + LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। पोको स्मार्टफोन में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ दिया गया है। इसके साथ ही टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ देखने को मिल सकता है। पोको स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर बीच में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए मार्केट में Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने आ रहा Realme का धांसू फीचर्स वाला तगड़ा Smartphone, धाकड़ बैटरी के साथ मिलेंगा जबरदस्त कैमरा

पोको सी55 स्मार्टफोन में स्मार्ट फीचर्स

poco c55 feature

फीचर्स की बात की जाये तो Poco C55 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन ड्यूल सिम, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS , ग्लोनास जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। Poco C55 स्मार्टफोन में पावर ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और कूल ब्लू कलर के ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

पोको सी55 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी

प्रोसेसर की बात की जाये तो Poco C55 स्मार्टफोन में Octa Core Mediatek Helio G85 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। Poco C55 smart फोन में 6 GB तक रैम और 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़िए दिलो पर राज करने आ रहा Oneplus का चकाचक स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स और दमदार कैमरा क्वालिटी देख हो जायेंगे दीवाने

पोको सी55 स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटी

poco c55 with 50mp camera launched in india check price specifications and more here

कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो POCO C55 स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। पोको स्मार्ट फोन में 50 mp प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2 mp के डेप्थ सेंसर कैमरा दिया जा सकता है। POCO C55 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 mp का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। POCO C55 स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।