बाहुबली फीचर्स और 256GB स्टोरेज के साथ जल्द लांच होगा Poco का शानदार स्मार्टफोन,किलर लुक के साथ Vivo की बढ़ाएगा परेशानी

images 2023 04 22T161521.411

पोको बहुत जल्द भारत में एक अच्छा फोन लॉन्च करने वाला है. आप अगर नया स्मार्टफोन खरीदने को सोच रहे हैं तो आप लोगों का यह शानदार स्मार्टफोन ट्राई कर सकते हैं. POCO F5 जल्द स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लॉन्च कर सकती है.


बाहुबली फीचर्स और 256GB स्टोरेज के साथ जल्द लांच होगा Poco का शानदार स्मार्टफोन,किलर लुक के साथ Vivo की बढ़ाएगा परेशानी

बाहुबली फीचर्स और 256GB स्टोरेज के साथ जल्द लांच होगा Poco का शानदार स्मार्टफोन,किलर लुक के साथ Vivo की बढ़ाएगा परेशानी

Also Read:₹35000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं iPhone 14,यहां चल रहा है बंपर डिस्काउंट,जानिए पूरी खबर

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन कंपनी ने खुलासा किया है कि जल्द ही इस फोन को भारतीय मार्केट में लांच किया जाएगा. आने वाले फोन के लिए मेमोरी configuration का डिक्लेरेशन किया गया है.कुछ दिनों पहले Poco India के कंट्री हेड हिमांशु टंडन के द्वारा जानकारी दिया गया कि कंपनी के द्वारा नया हैंडसेट 8GB + 256 GB and 12 GB + 256 GB variant जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है.

बाहुबली फीचर्स और 256GB स्टोरेज के साथ जल्द लांच होगा Poco का शानदार स्मार्टफोन,किलर लुक के साथ Vivo की बढ़ाएगा परेशानी

images 2023 04 22T161509.952

यह भारत में 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है. एक लिख के द्वारा पता चला है कि यह तीन कलर ऑप्शन में पेश होने वाला है. यह कलर ऑप्शन काला सफेद और नीला हो सकता है. इस फोन में 6.67INCH FHD+120HZ OLED display के साथ आने वाला है.

images 2023 04 22T161459.000

बात अगर फोन के बैकअप बैटरी की करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली होगी. बात अगर ऑप्टिक्स की करें तो Poco F5 and Poco Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जो OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है.