दर्शकों को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ये 3डी ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। क्योंकि जहाँ एक तरफ आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन को पहली बार देखा जा रहा है। वही ट्रेलर मे कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख को भी देखा गया है। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन मे बनी इस फिल्म का ट्रेलर ब्लॉकबस्टर होकर इतिहास रच दिया है। ये फिल्म एक पुरानी कहानी को दर्शाता है। यानि जब भारत गुलाम हुआ था और अग्रेंजो का हुकुमत था।
ये फिल्म दिवाली पर एक साथ 2डी, 3डी और आईमैक्स 3डी मे रिलीज हो रही है।चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here , यहाँ क्लिक करे