अब तक हाईस्पीड नेट लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी व्हाट्सअप और फेसबुक सहित अन्य वेबसाइट चल जाती थी, लेकिन अब ऐसा करना बेहद मुश्किल होगानए वाउचर में जियो का सबसे छोटा रिचार्ज 52 रुपए का है। जिसमें यूजर को 7 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। लेकिन इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 0.15GB डेटा ही मिलेगा। मतलब कुल सात दिन में 1.05GB डेटा मिलेगा। रोजाना की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी।