वहीं, जियो ने इस अपडेट में 19 रुपए और 309 रुपए समेत जो प्लान बंद कर दिए थे, वो कंपनी की वेबसाइट पर एक बार फिर नजर आ रहे हैं। 309 रुपए के प्लान में यूजर को 49 जीबी डेटा 49 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
नए अपडेट के मुताबिक, 799 रुपए का नया प्लान आया है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।