शादी हर किसी के ललिए खास होती है जिसकी शादी होती है वो सबसे ज्यादा खुश होता हे लेकिन आपको पता होगा की शादी पर कुछ रस्मे होती है लेकिन क्या आपको पता है शादी पर हल्दी की रस्म क्यों होती है और उसका क्या महत्व है|
हल्दी में कुदरती गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छे होते है हल्दी लगाने से हमारी त्वचा पर संक्रमण नही होता है |
हल्दी का रंग पीला होता है और शादी के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले पीला रंग के कपड़े डालना शुभ होता है इसलिए ही कोई भी काम की शुरुआत करने से पहले पीले रंग को महत्व दिया जाता है
पीला रंग नकारात्मक उर्जा को दूर करता है इसलिए शादी पर पीले रंग को लगाया जाता है जिससे सकारात्मक उर्जा का निवास होता है यह दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए फायदेमंद होता है |
हल्दी लगाने से हमारी त्वचा का निखार आता है जो दाग और धब्बे होते है उनको फायदा मिलता