जानकारी के लिए बता दें कि सोनम कपूर ने एक कार्यक्रम में तनुश्री दत्ता की नाना पाटेकर के खिलाफ आगे आने के लिए तारीफ की थी। जबकि कंगना के बारे में उन्होंने कहा था कि कंगना बहुत कुछ कहती रहती हैं। कई बार उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर यह सच है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। कंगना रनौत ने सोनम की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताई है।
कंगना रनौत ने कहा कि सोनम का यह कहने से क्या मतलब है कि कंगना पर यकीन करना मुश्किल है। जब मैं अपनी MeToo स्टोरी शेयर कर रही हूं, तो उसे किसने हक दिया कि वह मुझे जज करे? तो क्या सोनम कपूर के पास किसी महिला पर यकीन करने और किसी पर यकीन न करने का लाइसेंस है। आखिर वे मेरे दावों को लेकर इतना पुख्ता ढंग से कैसे बात कर सकती हैंं।
कंगना ने सोनम को ताना मारते हुए यहां तक कह दिया कि मेरी पहचान मेरे पिता की वजह से नहीं है, मैंने यह पहचान और विश्वसनीयता 10 साल के संघर्ष बाद हासिल की है। सोनम के लिए कंगना ने कहा कि उनकी पहचान न तो अच्छी एक्ट्रेस के तौर पर है और न ही वह अच्छी वक्ता के तौर पर हैं।चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here , यहाँ क्लिक करे