भारती एयरटेल के द्वारा लॉन्च गया यह 159 रूपये का प्लान जियो के 149 रु प्लान की टक्कर में पेश किया गया है. हालाँकि मुझे नहीं लगता कि एयरटेल का ये न्यू प्लान जरा सा भी जियो को टक्कर दे पायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स और जियो के प्लान मिलने वाले बेनिफिट में जमीन आसमान का अंतर है. एयरटेल के 159 रु प्लान में अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग की सुविधा तो मिलेगी. लेकिन इन्टरनेट डेटा केवल 1GB दिया जायेगा. एसएमएस डेली 100 मिलेगा. और प्लान की वैधता सिर्फ 21 दिन होगी.
अगर रिलायंस जियो के 149 रु प्लान की बात करें तो जियो के इस प्लान में यूजर्स को ऑल इंडिया अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग और विडियो कॉलिंग के साथ हर रोज 1.5GB हाई स्पीड डेटा यूज करने के लिए मिलता है. टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए जियो भी 100 SMS डेली देता है. और वैलिडिटी की बात करें तो एयरटेल के प्लान से 7 दिन ज्यादा यानी 28 दिन मिलती है.
चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here , यहाँ क्लिक करे