एक्टिवेट करने का तरीका
यह फीचर कुछ फोन में पहले से ही मौजूद होते हैं और कुछ फोन में नहीं होते हैं। जिन मोबाइल में यह फीचर पहले से मौजूद नहीं है उनमें Anti theft Protection के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा।
यह एप है सबसे ज्यादा कारगर
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में कई सिक्योरिटी एप्स मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे अच्छा एप CM Locker है।
ऐसे करें जांच
अगर आप अपने फोन को खोजना या Anti theft प्रोटेक्शन की टेस्ट करना चाहते हैं तो lockerfindphone.cmcm.com पर जाएं और फाइंड फोन का ऑप्शन चुनें। अब जैसे ही आप फेसबुक लॉगिन करेंगे तो आपको आपके फोन का लोकेशन दिखेगा और साथ में फोन को लॉक करने और रिंग करने का ऑप्शन मिलेगा।