कैरियर की तरह ही तेंदुलकर की लव लाइफ भी बेहद दिलचस्प है। अंजलि तेंदुलकर ने सचिन को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर पूरे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ देखा था। उस वक़्त सचिन इंग्लैंड टूर्नामेंट खेल कर वापस भारत लौटे थे। उस मैच में सचिन ने नाबाद शतक जड़ा था और अंजलि को पता तक नहीं था। मैच में सचिन के बल्लेबाजी और क्यूटनेस को देख कर अंजलि दीवानी हो गई थी और एयरपोर्ट पर ही सचिन को पुकारने लगी थी।
जिसके बाद वो अपनी किसी सहेली से सचिन का नंबर लेने में कामयाब रही और इसके बाद सचिन और अंजलि एक दूसरे को डेट करने लगें। अंजलि उस वक़्त एक मेडिकल स्टूडेंट थी और सचिन अक्सर बाहरी देश के दौरे पर रहते थे। इसके बाद भी इन दोनों के रिलेशन में कोई कठिनाई नहीं अाई और 24 मई 1994 में दोनों ने शादी करली। आज इस जोड़ी के 2 बच्चें है सारा और अर्जुन। अर्जुन अपने पिता के तरह ही क्रिकेटर बनने वाला है और इस वक़्त वो भारत अंडर 19 टीम का सदस्य भी है। वहीं बेटी सारा की खूबसूरती के चर्चे आय दिन मीडिया में आते रहते हैं।
50 साल की हो चुकी अंजलि तेंदुलकर पेशे से एक डॉक्टर है। दो बच्चों की मां होने के बाद भी अंजलि तेंदुलकर की खूबसूरती आज भी बरकरार है। आज मुंबई एयरपोर्ट पर अंजलि जीन्स और ब्लैक टॉप में स्पॉट हुई। मीडिया में चंद मिनटों में ये तस्वीरें वायरल हो गई और लोग अब इनकी खूबसूरती की तारीफ के कर रहे हैं।चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here , यहाँ क्लिक करे