भारत में पिछले कुछ सालों से रेल हादसा कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन बढ़ती घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। आपको बता दें कि बिहार में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा हुआ है ।जिसमें अभी तक 7 लोगों मौत होने पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही कई लोग घायल भी हो गए हैं। रेलवे मृतक के परिवारों को ₹500000 मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹100000 साथ ही घायलों के लिए ₹50000 देने का ऐलान हुआ है। इसके साथ घायल यात्रियों के इलाज का रेलवे खर्च भी वहन करेगा।
बताते चलें कि दिल्ली से आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के वैशाली जिले में 9 डब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि बचाव कार्य जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस लोगों की सहायता के लिए कार्यरत है।