देखते ही देखते निगाहो में बस जाएगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, Slim लुक और 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर्स

maxresdefault 2023 03 18T100809.154

Moto G53 Smartphone: देखते ही देखते निगाहो में बस जाएगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, Slim लुक और 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर्स। Motorola ने अपना एक सस्ता स्मार्टफोन Moto G53 5G पेश कर दिया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन बैक कैमरा मिलता है। इस फोन का एक ही मॉडल आया है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।


ये भी पढ़े- Infinix ने रचा षड़यंत्र! लांच किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ मात्र 16,999 रुपये में Vivo-Oppo की डुबाएगी लुटिया

Moto G53 Smartphone की आँखों को ठंडक देने वाली Display क्वालिटी

डिस्प्ले- Moto G53 में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 720 x 1600 पिक्सल का resolution मिलेगा। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

maxresdefault 2023 03 18T100926.346

Moto G53 Smartphone की चाँद का दीदार कराने वाली कैमरा क़्वालिटी

इस फोन में Qualcomm ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। साथ में आपको इसमें मिल सकता है नाईट में भी शानदार फोटो खींचने के लिए जबरदस्त लाइट जो रात में भी आपकी पिक्चर को चार चाँद लगा देगा।

Moto G53 Smartphone के स्टोरेज के बारे में

maxresdefault 2023 03 18T100952.285

इस फोन में 8 GB तक की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। आपको इसमें मिल रही है कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज जिससे आपका मोबाइल एक दम स्मूथली चलेगा और किसी भी प्रकार की हैंग होने की दिक्कत नहीं आएगी।

ये भी पढ़े- iPhone को मार्केट से खदेड़ने आया OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, 3216×1440 Pixel क्वालिटी के साथ Mind Blowing लुक, देखे कीमत और फीचर्स

Moto G53 Smartphone की हम बात करे तो

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है, जिसके लिए इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। यह फोन Android 13 पर आधारित MyUi 5.0 पर काम करेगा।

Untitled 97

Moto G53 Smartphone में मिल सकते है कई नए स्मार्ट फीचर्स

इस फोन का वजन लगभग 183 ग्राम है। इसकी मोटाई 8.1 mm रखी गई है। Moto G53 को कंपनी ने ब्लैक और ग्रे कलर में पेश किया है। मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसके अलावा 3.5 mm जैक, डुअल सिम और वाई फाई जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।

जानिए कितनी होगी Moto G53 Smartphone की कीमत और कब होगा लांच

Moto G53 फोन को फिलहाल चीन में पेश किया गया है, लेकिन कंपनी इस फोन को भारत में अगले साल पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस फोन की कीमत 10 से 13,000 रुपये के बीच हो सकती है।

<p>The post देखते ही देखते निगाहो में बस जाएगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, Slim लुक और 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>