मां चलाती थी पेट्रोल पंप पिता ने दिया UPSC की तैयारी में पूरा साथ,22 साल की उम्र में अफसर बनी बेटी

images 2023 03 19T192746.738

हमारे देश में हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों पैसे जैसे कठिन इम्तिहान को देते हैं.लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि यह परीक्षा देश का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है.


आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंतिम चयन महज 0.2% उम्मीदवारों का ही होता है. इस परीक्षा को पास करने का उत्साह और ज्यादा तब हो जाता है जब कोई अभ्यार्थी बहुत कम उम्र में इस परीक्षा को पास कर दिखाता है.

मां चलाती थी पेट्रोल पंप पिता ने दिया UPSC की तैयारी में पूरा साथ,22 साल की उम्र में अफसर बनी बेटी

आज हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की कहानी बताने वाले हैं जिसने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया.

मां चलाती थी पेट्रोल पंप पिता ने दिया UPSC की तैयारी में पूरा साथ,22 साल की उम्र में अफसर बनी बेटी

आज हम आपको बताने वाले हैं आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा के कहानी जिसने मात्र 22 साल की उम्र में इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया. स्वाति का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ और उन्होंने वहीं से शिक्षा प्राप्त की.

Also Read:बचपन में किया गरीबी का सामना,लाख मुश्किलों के बाद भी नहीं मानी हार,जाने IAS सी वनमती की कहानी

स्वाति की मां चाहती थी कि वह डॉक्टर बने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वाति ने कहा कि उन्हें भी डॉक्टर बनने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब वह आठवीं में थी तब उनकी मां की चचेरी बहन ऑफिसर बन गई.

जब स्वाति के पिता उनकी मासी से मिले तो वह बहुत खुश थे तब उन्होंने फैसला किया कि वह अफसर बनेगी और अपने पिता के लिए उन्होंने साल 2007 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में बैठकर पूरे भारत में 260 रैंक हासिल किया.

जब स्वाति मीणा ने आईएएस ऑफिसर बनने का फैसला किया तक उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया और वह अपने पिता के सहयोग से इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाई और आज वह एक बहुत ही काबिल ऑफिसर बन गई है.