मिथुन दा को सड़क किनारे मिली नन्ही बच्ची अब दिखने लगी है बेहद Hot, खूबसूरती के मामले नहीं किसी अप्सरा से कम

maxresdefault 2023 03 03T193737.619

मिथुन दा को सड़क किनारे मिली नन्ही बच्ची अब दिखने लगी है बेहद Hot, खूबसूरती के मामले नहीं किसी अप्सरा से कम, मिथुन दा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में स एक है, आइये आज हम उनकी एक ऐसी बात बताने जा रहे है जिसे सुन आपके दिल में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी,उन्होंने एक ऐसी बच्ची को रोड से उठाया था और अपना नाम दिया था, आज वह हो चुकी है बेहत खूबसूरत आइये आज हम आपको उनकी तस्वीरें दिखाते है।


दिशानी खूबसूरती के मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती मात

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो हमेशा ही अपने शानदार व्यवहार की वजह से पहचाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी के साथ दिखाया था जब दिशानी उन्हें सड़क पर रोती हुई मिली थी। मिथुन तुरंत ही उस बच्ची को उठाकर अपने घर ले गए थे और आज 25 सालों के बाद वह बच्ची इतनी खूबसूरत हो गई है कि वह बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रख चुकी है।

article 2017823510482338903000

दिशानी ने रखा बॉलीवुड में कदम

आपको बता दें कि तीनों भाई भी दिशानी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें सगी बहन से बढ़कर मानते हैं जो दर्शाता है कि उनका परिवार कितना अच्छा है। 2017 में दिशानी ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है और आइए आपको बताते हैं दिशानी की खूबसूरती को देखकर कैसे सभी लोग यह कहने लगे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने इस बच्ची की जिंदगी को पूरी तरह से सवार दिया।

यह भी पढ़े:- खूबसूरती के मामले शाहीद कपूर की साली Noor निकली मीरा से भी आगे, हॉटनेस देख फैंस बोले- जीजा कबीर सिंह किस्मत वाले जो……

Dishani Chakraborty1

काबिले तारीफ है मिथुन दा की बेटी दिशानी

मिथुन चक्रवर्ती की खूबसूरत बेटी दिशानी को जो कोई भी देखता है तब सभी लोग उनकी तारीफ करते नहीं देखते हैं। हर किसी का यही मानना है कि दिशानी हद से ज्यादा खूबसूरत है और उनकी जिंदगी को मिथुन चक्रवर्ती ने नया जीवनदान दिया है। लोगों का यह कहना कहीं ना कहीं बिल्कुल सही है क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती को दिशानी सड़कों पर मिली थी लेकिन मिथुन ने खुद इस बच्चे का पालन पोषण किया है और कभी भी उन्हें एहसास नहीं होने दिया कि वह उनकी अपनी बेटी नहीं है।

यह भी पढ़े:- सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, खुद ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, जानिए क्या है पूरा मामला

1170971 dishani chakraborty photo 1

सड़क किनारे मिली थी दिशानी

आज दिशानी मिथुन के घर में बिल्कुल राजकुमारी वाली जिंदगी नजर आती है और जब भी लोग दिशानी को देखते हैं तब यही कहते हैं कि मिथुन ने इस बच्ची की जिंदगी सवार दी क्योंकि अगर मिथुन चक्रवर्ती उस बच्ची को सड़क किनारे से नहीं उठाते तो आज उसकी कुछ और ही हालत होती।