Hyundai की मेहनत पे पानी फेर देगी Maruti की नई Fronx, नए नवेले फीचर्स और दमदार इंजन, किलर लुक से लगाया Creta को चुना

maxresdefault 2023 03 03T162939.575

Hyundai की मेहनत पर पानी फेर देगी Maruti की नई Fronx, नए नवेले फीचर्स और दमदार इंजन, किलर लुक से लगाया Creta को चुना भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ऑटो एक्सपो 2023 में वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट कूपे स्टाइल एसयूवी Maruti Fronx को पेश किया था। उसी समय से कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी चालू कर दी थी।


यह भी पढ़े- TATA का गेम बजा देगा Mahindra Bolero का किलर लुक, कतई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी Fortuner को ओवर टेक

Maruti Suzuki Fronx Booking

image 158

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं या फिर नेक्सा के डीलरशिप के माध्यम से भी इसे बुक करा सकते हैं। लेकिन कंपनी अब इस कार को सीएनजी में भी लेकर आने वाली है। चलिए आपको बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास मिल सकता है।

यह भी पढ़े- TATA की चिड़िया उड़ा देगा Grand Vitara का 7 सीटर मॉडल, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ दमदार इंजन, Luxury लुक देख Innova की हुई टॉय…

Maruti Suzuki Fronx Launch

image 159

इंडियन मार्केट में Maruti Fronx CNG  को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसके कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस कार को बहोत जल्द ही लॉन्च कर सकती है। डीजल इंजन के डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद मारुति सुजुकी अब रेगुलर पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडलों के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों पर भी अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। मार्केट में नेक्सा डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली ये चौथी सीएनजी मॉडल होगी।

Maruti Suzuki Fronx का पॉवरफुल इंजन

image 160

वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के इंजन और फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया है, अब इसके सीएनजी मॉडल की बात करें तो कंपनी अपने अन्य मॉडलों की ही तरह इसमें भी कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG किट का इस्तेमाल करेगी जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। पेट्रोल मोड में यह इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर घटकर 77hp का हो जाएगा। आप इस कार को पांच ट्रिम्स – सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में ले सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx के नये नवेले फीचर्स

image 161

इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं। इसकी कीमत  8 लाख से लेकर 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

<p>The post Hyundai की मेहनत पे पानी फेर देगी Maruti की नई Fronx, नए नवेले फीचर्स और दमदार इंजन, किलर लुक से लगाया Creta को चुना first appeared on Gramin Media.</p>