Tata से भिड़ने आ रही है Maruti की नई Alto K10, अपडेटेड फीचर्स और Premium लुक के साथ 31 का शानदार माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

maxresdefault 2022 12 01T155137.136

Maruti Alto K10: Tata से भिड़ने आ रही है Maruti की नई Alto K10, अपडेटेड फीचर्स और Premium लुक के साथ 31 का शानदार माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स। Maruti Alto K10 के सीएनजी वेरिएंट को हाल ही में बाजार में उतारा गया है. पिछले कुछ महीनों से मारुति ऑल्टो सेल्स चार्ट में नीचे खिसकती जा रही थी, लेकिन बीते जनवरी महीने में इसकी बिक्री में पूरे 73% का इजाफा देखने को मिला है.


ये भी पढ़े- Tata Punch के नाक में दम करने आ रही है Hyundai की बुटकी SUV, बेहतरीन फीचर्स और Smarty लुक के साथ करेगी मार्केट पर…

Maruti की सबसे लो मेंटनेंस, बेहतर माइलेज और किफायती होने के कारन लोगो की सबसे लोकप्रिय कार Maruti Alto K10

हालांकि बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों के चलते इनकीमार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड लेकिन आज भी एंट्री-लेवल कारों की मांग बनी हुई है. जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है, फिर से एक बार अपने नाम का परचम लहरा दिया है और बिक्री में नंबर 1 का पायदान फिर से हासिल कर लिया है. वैगनआर, बलेनो और नेक्सॉन जैसे मॉडलों को पछाड़ते हुए ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. 

WhatsApp Image 2022 11 19 at 3.30.05 PM 806x420 1

बिक्री में नंबर 1 है Maruti Alto K10

बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो, बीते जनवरी महीने में टॉप 5 की सूचि में मारुति सुजुकी की चार गाड़ियां शामिल हैं, वहीं पांचवे पायदान पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी ने कब्जा जमाया है. साल के सबसे पहले महीने में मारुति सुजुकी ने Alto के कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए कुल 12,342 यूनिट्स के मुकाबले 73% ज्यादा है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में नए अवतार में Alto K10 को भी बाजार में पेश किया है, नए अपडेट और फीचर्स से लबरेज इस कार ने एक बार फिर से ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत की है. 

WhatsApp Image 2022 12 31 at 10.05.00 AM

दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी Maruti Alto K10

मारुति सुजुकी अल्टो रेंज इस समय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के तौर पर उपलब्ध है. यहां पर इन दोनों की बिक्री को शामिल किया गया है. इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कुल चार रंगों अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और सॉलिड व्हाइट कलर में आने वाली इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. 

WhatsApp Image 2022 11 17 at 11.45.02 AM 1 1 3

Maruti Alto K10 के धांसू इंजन के बारे में

इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. हालांकि पेट्रोल मोड में ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 55 bhp और टॉर्क 82 Nm हो जाता है. सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है.

Maruti Alto K10 के खास फीचर्स के बारे में

maxresdefault 2023 03 03T100521.872

Maruti Alto K10 में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Alto K10 में मिल रहे है पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

वहीं सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा शानदार है यह कार और इसमें मिल रहे है पहले से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और ज्यादा स्पेस।

ये भी पढ़े- 125cc सेगमेंट में लांच हुई TVS की नई Sporty लुक वाली Raider 125, माइलेज और फीचर्स में है सबका बाप, 100cc की कीमत में…

maxresdefault 2023 03 03T100628.478

Maruti Alto K10 के माइलेज और कीमत के बारे में

रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले सीएनजी वेरिएंट की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये ज्यादा है. पेट्रोल मॉडल की स्टैंडर्ड LXI वेरिएंट की शुरुआती कीमत महज 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका सीएनजी मॉडल VXI पर बेस्ड है और पेट्रोल VXI वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि Alto K10 सीएनजी कार 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है.

<p>The post Tata से भिड़ने आ रही है Maruti की नई Alto K10, अपडेटेड फीचर्स और Premium लुक के साथ 31 का शानदार माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>