Maruti Swift का Game Over कर देगी Hyundai की ये धांसू कार, मिलेंगे कम कीमत में टॉप क्लास फीचर्स के साथ Classic लुक

maxresdefault 2023 03 30T125805.281

Hyundai Grand i10 Nios: Maruti Swift का Game Over कर देगी Hyundai की ये धांसू कार, मिलेंगे कम कीमत में टॉप क्लास फीचर्स के साथ Classic लुक। मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की टॉप-5 सेलिंग कारों में से एक है. यानी, इसे बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं. लेकिन, बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें स्विफ्ट पसंद ना हो.


ये भी पढ़े- Toyota ने रचा Creta के लिए षड़यंत्र! लांच की मिनी Fortuner, लक्ज़री फीचर्स और Dashing लुक के साथ कम किमत में 27 का माइलेज

Maruti Swift से दस गुना ज्यादा अच्छी है Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand Nios i10 Times Better Than Maruti Swift

ऐसे में उनके पास बाजार में इसके मुकाबल की कौनसी दूसरी कार का ऑप्शन है? चलिए, इसे बार में आपको बताते हैं. स्विफ्ट की टक्कर में Hyundai Grand i10 Nios आती है. तो जो लोग स्विफ्ट को पसंद नहीं करते वह ग्रैंड आई10 निओस के बारे में सोच सकते हैं.

maxresdefault 2023 03 30T125718.570

Hyundai Grand i10 Nios की कीमत

Price Of Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को इसी साल अपडेटेड किया गया है. 2023 ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस रेंज 5.69 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये तक है. इसे पांच ट्रिम लेवल- एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव, स्पोर्टज और एस्टा में बेचा जाता है.

maxresdefault 2023 03 30T125711.445

Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल इंजन की बात करे तो

इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम में सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध हैं. ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83पीएस पावर और 113.8 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. 

maxresdefault 2023 03 30T125705.490

Hyundai Grand i10 Nios के इंजन की हम बात करे तो

Powerful CNG engine Of Hyundai Grand i10 Nios

इसी इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. सीएनजी पर यह 69 पीएस पावर और 95.2एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. वैसे तो कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है लेकिन सीएनजी वेरिएंट्स में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही आता है. एएमटी का ऑप्शन सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स में ही आता है.

maxresdefault 2023 03 30T125739.182 2

ये भी पढ़े- Maruti ने लांच किया Ertiga का Hybrid मॉडल, लाजवाब फीचर्स और Sporty लुक के साथ मात्र 9 लाख के कैश में ऐश ही ऐश

Hyundai Grand i10 Nios के फीचर्स

Features Of Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर, ब्लू फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक एसी, यूएसबी टाइप-सी चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, छह एयरबैग, पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स आते हैं.

maxresdefault 2023 03 30T125916.692

Hyundai Grand i10 Nios बनी तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Top 3rd Selling Car in India Hyundai Grand i10 Nios

फरवरी 2023 में यह हुंडई की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. कंपनी ने ग्रैंड i10 निओस की फरवरी 2022 में 8,552 यूनिट्स बेची थीं लेकिन इसके मुकाबले फरवरी 2023 में ग्रैंड आई10 निओस की 9,635 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

<p>The post Maruti Swift का Game Over कर देगी Hyundai की ये धांसू कार, मिलेंगे कम कीमत में टॉप क्लास फीचर्स के साथ Classic लुक first appeared on Gramin Media.</p>