Innova के लिये आफत बनी Maruti Suzuki की 7 सीटर कार, झन्नाटेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देख फ़िदा हो रहे लोग

082160900 1659427305 setelah ertiga sport ff suzuki siap rilis suzuki xl7 facelift 14c68a

Innova के लिये आफत बनी Maruti Suzuki की 7 सीटर कार, झन्नाटेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देख फ़िदा हो रहे लोग। जल्द ही मारुति का Maruti Suzuki XL7 वेरिएंट आने वाला है लेकिन अभी तक इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया और ना ही इस नई मारुति के लुक और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा रहा था लेकिन अब एक रिपोर्ट के अनुसार इस मारुति के नए वेरिएंट का लुक और डिजाइन लिक हो चुका है.


यह भी पढ़े- मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांशा दुबे ने लगायी फांसी , वाराणसी के होटल में मिला शव, वजह जानकर उड़ जायेगे आपके होश

Maruti Suzuki XL7 का शक्तिशाली इंजन मचायेगा भौकाल

image 111

Maruti Suzuki XL7 में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है जो 103 bhp और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार मारुति सुजुकी की SHVS (सुजुकी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) तकनीक के साथ भी आती है.

Innova के लिये आफत बनी Maruti Suzuki की 7 सीटर कार, झन्नाटेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देख फ़िदा हो रहे लोग

image 112

Maruti Suzuki XL7 के लाजवाब फीचर्स

नई मारुती XL7 के फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है पर संभावित यह फीचर्स मिल सकते है। इस नई अपकमिंग कार में कई एडवांस फीचर्स एड किए जायेंगे . जो इस कार को और भी शानदार बनाएगा. बता दे कि इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.

Maruti Suzuki XL7 का दमदार माइलेज

image 113

इंजन की हम बात करे तो जो बेहतर ईंधन की खपत को कम करने के लिए दोहरी बैटरी प्रणाली का उपयोग करती है। एक्सएल7 की मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.01 किमी/लीटर और दूसरे वेरिएंट मे 17.99 किमी/लीटर का माइलेज है।

<p>The post Innova के लिये आफत बनी Maruti Suzuki की 7 सीटर कार, झन्नाटेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देख फ़िदा हो रहे लोग first appeared on Gramin Media.</p>