रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें

WhatsApp Image 2023 03 01 at 6.10.08 PM

Manoj Bajpayee’s Wife Very Beautiful:रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। इन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों को हैरान किया है और उनका भरपूर मनोरंजन भी किया है। अब वह ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगे। उसकी की स्क्रीनिंग में वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे, जहां एक्ट्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया।


ये भी पढ़े- बॉलीवुड के मुग़ैम्बो की बेटी दिखती है चाँद का टुकड़ा, ख़बसूरती और हॉटनेस में देती है ऐश्वर्या राय को मात, देखे तस्वीरें

अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ नजर आये मनोज बाजपेयी

‘फैमिली मैन’ सीरीज के श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी इन दिनों फिल्म ‘गुलमोहर’ की वजह से खासा चर्चा में हैं। मंगलवार 28 फरवरी को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे। सभी स्टारकास्ट अपने-अपने परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान एक्टर भी अपनी पत्नी के साथ स्पॉट हुए। जिनको देखते ही लोगों का सारा ध्यान मनोज से हट गया। उनकी खूबसूरती पर जहां फैन्स अपना दिल हार बैठे। वहीं, कुछ ने उनकी तुलना शनाया कपूर से कर दी।

manojbajpayee nehabajpayee hd

नेहा की खूबसूरती के आगे फ़ैल बाकि की सारी हीरोइनें

किसी हुस्न की परी से कम नहीं दिखती है मनोज बाजपेयी की पत्नी की खूबसूरती के सामने पानी भर्ती है बाकि की हीरोइन। बॉलीवुड में काफी समय पहले बॉबी देओल के साथ लीड रोल में नजर आयी थी साथ में मनोज बाजपेयी के साथ एक फिल्म में नजर आयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वही से इनकी लव स्टोरी की शुरुवात हुई थी

रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें

manoj bajpayee 98321913

3 मार्च को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होने वाली है मनोज बाजपेयी की फिल्म

‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) में शर्मीला टैगोर, अमोल पालेकर, कावेरी सेठ, सूजर शर्मा के साथ-साथ मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे। राहुल चित्तेला की डायरेक्टेड ये फिल्म 3 मार्च ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगेगी।

manoj shabana love story one

फिल्म के प्रमोशन के समय आये दोनों साथ में नजर

जब फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी स्टार कास्ट के साथ आयी मनोज के साथ नेहा भी नजर उसके पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। वहां मृणाल ठाकुर, राशि खन्ना, तनुजा, मनीष पॉल के साथ-साथ मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा भी पहुंची। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें

जानिए कौन है मनोज बाजपेयी की पत्नी

maxresdefault 2023 03 01T180007.184

मनोज बाजपेयी और नेहा को साथ में देखकर लोगों ने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- ये तो बिल्कुल शनाया कपूर की तरह दिख रही है। एक ने लिखा- वाह, कितनी प्यारी लग रही हैं। ये तो एक्ट्रेस नेहा हैं। इन्हें फिल्म करीब में एक्टर बॉबी देओल के साथ देखा था। कुछ तो यकीन नहीं हुआ कि ये एक्टर की पत्नी है। लिखा- भाई ऐसे कैसे हो सकता है। मैं नहीं मानता कि ये इनकी पत्नी है। पक्का उठाकर लाए हैं इससे किसी और के मंडप से। वहीं, कुछ ने ये भी कमेंट किया कि इनकी पत्नी का नाम तो शबाना था।

ये भी पढ़े- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना का शिकार हुई युजवेंद्र चहल की पत्नी, इस खिलाड़ी के साथ आयी नजर, जानिए कौन है ये शख्श?

main qimg 8fc175e22fef9137e1f889aa528ab1cc lq

जानिए कहा शुरू हुई थी मनोज बाजपेयी और नेहा की प्रेम कहानी

बता दें कि मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में शबाना रजा उर्फ नेहा से शादी की थी। ये फिल्म ‘करीब’ के बाद ही मिले थे। ये एक्ट्रेस की डेब्यू मूवी थी। ये दोनों पहले दोस्त बने और बाद में प्यार हुआ। एक्ट्रेस ने एक बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में भी बताया था कि वह मनोज बाजपेयी से करीब की रिलीज से ठीक बाद मिली थी और वह तब से उनके साथ हैं।

main qimg 295c3028984a3b78012dc5e80b0cd0b1 lq

मनोज बाजपेयी की दूसरी पत्नी है नेहा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा एक्टर की दूसरी पत्नी हैं। पहली शादी अरेंज थी। कभी एक्टर ने इसका जिक्र नहीं किया है लेकिन कहा यही जाता है कि लॉन्ग डिस्टेंस और फाइनैन्शियल क्राइसिस की वजह से इनकी शादी चल नहीं पाई और बाद में ये अलग हो गए।

<p>The post रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें first appeared on Gramin Media.</p>