स्वर्ग की परियो जैसी खूबसूरत है Lord शार्दुल ठाकुर की पत्नी, दिखती है करोड़ो में एक, देखे खूबसूरत तस्वीरें

Untitled 19

Shardul Thakur’s Wife: स्वर्ग की परियो जैसी खूबसूरत है Lord शार्दुल ठाकुर की पत्नी, दिखती है करोड़ो में एक, देखे खूबसूरत तस्वीरें। भारतीय क्रिकेट में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. 2023 की शुरुआत में पहले ओपनर केएल राहुल और फिर अक्षर पटेल ने शादी के 7 फेरे लिए. अब टीम इंडिया के एक और स्टार शार्दुल ठाकुर जीवन में नई पारी की शुरुआत करने को तैयार है. शार्दुल ठाकुर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों के ही फेवरेट हैं. ऑस्ट्रेलिया में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था तो सीरीज में वो सुपर स्टार बनकर उभरे थे.


ये भी पढ़े- रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें

अक्षर और राहुल के बाद अब ऑलराउंडर लॉर्ड ठाकुर ने भी की शादी

1677391663 shardul thakur weeding

टीम इंडिया में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. साल की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ ओपनर केएल राहुल की शादी के साथ हुई. इसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दोस्त मेहा पटेल के साथ शादी से फेरे लिए. अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर की शादी हैं.

27 फरवरी को हुई शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी

shardul thakur married mittali parulkar who looks beautiful in heavy embroidery red lehenga costs too much 98294205

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर सोमवार 27 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे की जानकारी थी. दोनों के शादी की तारीफ खुद होने वाली दुल्हन मिताली ने कुछ महीने पहले दिए मीडिया के एक इंटरव्यू में बताया था. साथ में आप भी देख सकते है की खूबसूरती में अच्छी अच्छी एक्ट्रेसेस को मात देती है शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर। वे बचपन से ही अच्छे दोस्त थे और दोनों ने काफी वक़्त साथ में बिताया है। मिताली के बारे में ज्यादा मालूम तो नहीं परन्तु वह भी अपना कुछ छोटा सा काम करती है।

2021 में हुई थी सगाई

article l 202325518194065980000

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर अच्छे दोस्त हैं. एक दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं और नवंबर 2021 में ही दोनों ने सगाई की थी. सगाई शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने जमकर ठुमके लगाए थे. सोशल साइट इंस्टग्राम पर यह वीडियो फैन ने शेयर किया था. बेहद ज्यादा खूबसूरत है लार्ड ठाकुर की पत्नी दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती है। देखे उनकी कुछ खास तस्वीरें।

ये भी पढ़े- बॉलीवुड के मुग़ैम्बो की बेटी दिखती है चाँद का टुकड़ा, ख़बसूरती और हॉटनेस में देती है ऐश्वर्या राय को मात, देखे तस्वीरें

Untitled Project 2023 02 28T153815.936

सोशल मीडिया पर काफी वीडियो और फोटोज हुई वायरल

सोशल मीडिया पर बनाए शार्दुल ठाकुर के फैन पेज पर उनके हल्दी के रस्म के वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया गया है. कुर्ता पहने हल्दी लगाए हुए शार्दुल काफी जच रहे हैं. वहीं वीडियो में मेहंदी लगाती हुई मिताली भी गजब की सुंदर दिख रही हैं. 

<p>The post स्वर्ग की परियो जैसी खूबसूरत है Lord शार्दुल ठाकुर की पत्नी, दिखती है करोड़ो में एक, देखे खूबसूरत तस्वीरें first appeared on Gramin Media.</p>