
Toyota Hilux : किलर लुक से मार्केट में बिजलिया गिरा रही है Toyota की दमदार कार,टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, ये तो Fortuner की बाप निकली। भारतीय बाजार में टोयोटा ने पिछले साल एक ऐसी कार को लॉन्च किया था, जो दमदार इंजन के साथ तो आती ही है, साथ ही फीचर्स के मामले में Fortuner से कम नहीं है। यह Toyota Hilux है इस कार के जरिए आप आसानी से ऑफरोडिंग भी कर सकते हैं। बता दे ये पिकअप ट्रक की कैटेगरी में आती है, लेकिन इसे कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में अब कंपनी ने Toyota Hilux की कीमत घटाने का फैसला किया है।
Toyota Hilux के स्पेसिफिकेशन
Toyota Hilux के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, Toyota Hilux कंपनी का एक लाइफस्टाइल व्हीकल है। इसमें 5 लोग तो बैठकर सफर कर ही सकते हैं,इसके साथ ही इसमें पीछे काफी Space मिलता है जिसका इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकता है। वही टोयोटा कंपनी ने Toyota Hilux पिकअप की कीमत को 3.6 लाख रुपये तक घटा दिया है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये थी। जबकि,अब इसकी कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही कंपनी Toyota Hilux पर 3 साल / 100,000 किमी की वारंटी प्रदान करता है।

यह भी पढ़े :- Hero की धाकड़ बाइक Splendor Plus बेस्ट ऑफर के साथ मात्र 20 हजार रुपये में ले आए घर यहाँ जानिए ऑफर की डिटेल
इतनी सस्ती हुई Toyota Hilux
किलर लुक से मार्केट में बिजलिया गिरा रही है Toyota की दमदार कार,टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, ये तो Fortuner की बाप निकली। कंपनी ने Toyota Hilux की कीमत घटाने का फैसला किया है। बता दे यह कटौती सिर्फ बेस वेरिएंट में की गई है। वही कंपनी ने Toyota Hilux के टॉप मॉडल को 1.35 लाख रुपये महंगा कर दिया है। जिसके बाद Toyota Hilux high manual की कीमत 37.15 लाख रुपये है, जबकि Toyota Hilux High AT की कीमत 1.10 लाख रुपये बढ़कर 37.90 लाख रुपये हो गई है। और वही Toyota Hilux के दूसरे बैच के लिए भारत में बुकिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी। अब आइये जानते है इसमें मिलने वाले दमदार इंजन की डिटेल।

Toyota Hilux का दमदार इंजन
कंपनी की Toyota Hilux दुनिया भर में सबसे भरोसेमंद पिक-अप ट्रकों में से एक है। बात करे इसके इंजन की तो इसमें 2.8-लीटर, 4 Cylinder Diesel Engine दिया गया है, जो 201 बीएचपी के लिए ट्यून किया गया है यह 6-स्पीड मैनुअल पर 420 NM पीक टॉर्क, और 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन पर 500 NM तक टॉर्क देता है। Toyota Hilux में मिलने वाले दमदार फीचर्स की बात करे तो इसमें 4×4 का फीचर भी मिलता है। इसके साथ इसमें 26 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 29 डिग्री का अप्रोच एंगल के साथ 700 मिमी वाटर वेडिंग कैपेसिटी और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े :- Maruti की फर्राटेदार कार Maruti Swift सुपरफास्ट रफ़्तार और स्मार्टी लुक के साथ मार्केट में मचाएगी ग़दर, कीमत भी आपके बजट में
Toyota Hilux के फीचर्स
किलर लुक से मार्केट में बिजलिया गिरा रही है Toyota की दमदार कार,टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, ये तो Fortuner की बाप निकली। Toyota Hilux के फीचर्स की बात करें तो टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, LED हेडलैंप के साथ DRL , डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,लेदर अपहोल्स्ट्री सीटें,टायर एंगल मॉनिटर, 7 एयरबैग और ट्रैक्शन कंट्रोलजैसे फीचर्स शामिल हैं।