जन्नत की अप्सराओ जैसी सुन्दर है KGF के रॉकी भाई की बीवी, खूबसूरती और सादगी के सामने ऐश्वर्याभी फैल, देखे तस्वीरें

maxresdefault 2023 03 30T130422.913

जन्नत की अप्सराओ जैसी सुन्दर है KGF के रॉकी भाई की बीवी, खूबसूरती और सादगी के सामने ऐश्वर्याभी फैल, देखे तस्वीरें फिल्म केजीएफ से रातों-रात लोकप्रियता हासिल करने वाले यश आज 37 साल के हो गए। इस अभिनेता को आखिरी बार फिल्म केजीएफ में देखा गया था जहां इस फिल्म के कारण उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि हर कोई उन्हें उनके असली नाम के बजाय रॉकी भाई के नाम से बुलाता है। यह अभिनेता जिस भी फिल्म में नजर आए इस फिल्म का सुपरहिट होना तय है और यश के जन्मदिन के मौके पर उनके सभी फैंस इस कदर खुश हैं कि उन्हें बधाई देते देखे जा सकते हैं. अभिनेता अपनी फिल्मी जिंदगी के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं, आइए मिलवाते हैं यश की खूबसूरत पत्नी राधिका से, जिनकी शानदार अदाओं से बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां फीकी पड़ जाती हैं।


यह भी पढ़े- 70kmpl के तगड़े माइलेज के साथ लांच हुई Bajaj की धाकड़ बाइक, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत

जन्नत की अप्सराओ जैसी सुन्दर है KGF के रॉकी भाई की पत्नी

image 1190

फिल्म केजीएफ से ताबड़तोड़ रिव्यू बटोरने वाले यश आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. यश अपने घर में रहकर बेहद सादगी से अपना जन्मदिन मनाते हैं और इससे पता चलता है कि वह इतने बड़े सुपरस्टार क्यों हैं। एक तरफ जहां यश अपने फिल्मी किरदार रॉकी भाई से मशहूर हुए वहीं दूसरी तरफ उनकी खूबसूरत पत्नी को एक बार देखने के बाद हर कोई उनका कायल हो जाता है। यश की खूबसूरत पत्नी राधिका पंडित दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और अपनी सादगी से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। आपको बता दें कि लोगों ने जब यश भाई की खूबसूरत पत्नी को देखा तो कहने लगे कि राधिका पंडित खूबसूरती की बेजोड़ मिसाल हैं और वह अपने अंदाज से किसी को भी छोड़ सकती हैं.

यह भी पढ़े- Maruti की आन बान शान Alto 800 नये अवतार में होगी लांच, तड़कते भड़कते लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स, देखे कीमत और माइलेज

यश के जन्म दिन के मौके पर हुआ राधिका पंडित की खूबसूरती है दीदार

image 1191

फिल्म केजीएफ से रॉकी भाई के नाम से मशहूर यश के जन्मदिन के मौके पर लोगों ने उनकी खूबसूरत पत्नी को देखा. यश की खूबसूरत पत्नी राधिका पंडित को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह दो बच्चों की मां बन गई हैं क्योंकि उसके बाद भी उनका अंदाज इतना दिलकश और खूबसूरत  कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। जिस किसी ने भी यश की खूबसूरत पत्नी को सोशल मीडिया पर देखा है वह उनकी तारीफ करता है और कहता है कि यश असल में सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सेलेब्रिटी कलाकार हैं. सभी ने मिलकर उन्हें अपनी खूबसूरत पत्नी की तारीफ करते देखा, जिसकी खूबसूरती धीरे-धीरे सारी हदें पार कर रही है और कहीं इसका असर भी नहीं हुआ कि लोग अब उनकी खूबसूरत पत्नी पर भी खूब मेहरबानी कर रहे हैं.

<p>The post जन्नत की अप्सराओ जैसी सुन्दर है KGF के रॉकी भाई की बीवी, खूबसूरती और सादगी के सामने ऐश्वर्याभी फैल, देखे तस्वीरें first appeared on Gramin Media.</p>