
छोटे बच्चों को मिट्टी का घड़ा कहा जाता है और बड़े बुजुर्गों का कहना है कि छोटे बच्चे मिट्टी का घड़ा होते हैं उन्हें जिस तरफ आप बोलेंगे वह उसी तरफ मोड़ जाएंगे. ऐसे में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.
छोटे बच्चों के ऊपर कई बार छोटी-छोटी बातों का नकारात्मक असर बढ़ने लगता है इसलिए मां-बाप को कई बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है.
आपको छोटे बच्चों के पालन पोषण में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तो आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना है ज्यादा जरूरी –

बच्चों को पालते समय इन 5 बातों का रखें जरूर ख्याल,कभी नहीं बिगड़ेगा आपका बच्चा,जाने यहां
बच्चों को प्यार से समझाएं- कई बार ऐसा होता है कि हम छोटे-छोटे बातों पर बच्चों को डांटने लगते हैं जिससे बच्चा गुस्सा हो जाता है और उस पर इसका गलत असर पड़ता है इसलिए बच्चों को कोई भी बात आप प्यार से समझाएं.
Also Read:MP News:इंदौर में मूछ वाले भगवान का मंदिर जहां विराजते राम और लक्ष्मण, जानें कब बना था मंदिर
घर में बनाए सकारात्मक माहौल- आप अपने बच्चों को अगर पढ़ रहे हैं तो घर में सकारात्मक माहौल बनाकर रखें क्योंकि सकारात्मक माहौल न मिलने से बच्चा बिगड़ने लगता है.
बच्चों में ना भरे बदले की भावना- बचपन से ही बच्चे में बदले की भावना नहीं भरना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे के ऊपर इसका गलत असर पड़ेगा और आपका बच्चा बचपन से ही एक हिंसक प्रवृत्ति का बच्चा बन जाएगा.