कटप्पा की पत्नी माहेश्वरी दिखती है हुस्न की परी, खूबसूरती के मामले Aishwarya Rai भी लगती है पानी कम चाय

maxresdefault 2023 03 10T102314.756

कटप्पा की पत्नी माहेश्वरी दिखती है हुस्न की परी, खूबसूरती के मामले Aishwarya Rai भी लगती है पानी कम चाय, कटप्पा की पत्नी माहेश्वरी दिखती है बला की खूबसूरत, सादगी और खूबसूरती में ऐश्वर्या भी फ़ैल, देखे तस्वीरें बॉलीवुड की फिल्मों से कहीं ज्यादा पिछले कुछ समय में दक्षिण भारत की फिल्मों ने कमाई की है। सिर्फ कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि अदाकारी के मामले में भी बॉलीवुड के अभिनेताओं से कहीं ज्यादा लोकप्रियता दक्षिण भारत के कलाकारों को मिली है और कुछ उन्ही कलाकारो में नाम शामिल होता है सत्यराज का जिन्होंने फिल्म बाहुबली में कटप्पा का यादगार किरदार निभाया था।


ऐसा पहली बार नहीं था जब सत्यराज ने दक्षिण भारत की किसी बड़ी फिल्म में अहम किरदार निभाया हो यह अभिनेता हमेशा ही बेहतरीन किरदार निभाने के लिए पहचाना जाता है और अब इन दिनों बाहुबली फिल्म का यह कटप्पा अपने निजी जीवन की वजह से चर्चाओं में आ गया है क्योंकि उनकी पत्नी की पहली झलक लोगों के सामने दिखाई पड़ी है। आइए आपको बताते हैं कौन है सत्यराज की खूबसूरत पत्नी जिन्होंने पहली नजर में ही लोगों का दिल जीत लिया है और सभी लोग उन्हें बेहद खूबसूरत करार देते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:- Anjali Arora का वीडियो सोशल मीडिया का बड़ा रहा तापमान, वीडियो देख लोगो के छूटे पसीने

कटप्पा की पत्नी की खूबसूरती के सामने फीकी पड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस

images 2023 05 12T190220.341

कटप्पा की पत्नी की खूबसूरती ने जीता लिया सब का दिल बाहुबली फिल्म में कटप्पा के किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाले सत्यराज इन दिनों अपने निजी जीवन की वजह से खूब चर्चाओं में है। देखते ही देखते अब यह अभिनेता अपनी खूबसूरत पत्नी माहेश्वरी की वजह से चर्चाओं में आ गया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि कटप्पा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हो लेकिन उनकी पत्नी इन सभी चमक-दमक से खुद को दूर रहती है लेकिन उसके बाद भी उनकी सुंदरता ऐसी है कि वह बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती है और उनकी हालिया सामने आई तस्वीरों में भी कुछ ऐसा ही हाल नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं माहेश्वरी की खूबसूरती को देखते ही कैसे लोग यह कहने लगे हैं कि माहेश्वरी को अब फिल्मों में काम करने आना चाहिए।

यह भी पढ़े:- Urfi Javed ने की बेशर्मी की सारी हदे पार, तस्वीरें देख फैंस बोले बंदूके सही जगह रखी है

Untitled design 2023 03 08T104811.207 1024x576 1

जानिए कटप्पा यानि सत्यराज के बारे में

दक्षिण भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक सत्यराज की खूबसूरत पत्नी माहेश्वरी इन दिनों हर किसी के दिलों को जीत रही है। हालांकि माहेश्वरी खुद को किसी भी चमक-दमक से दूर रखती है और वह सादगी में ही जीने में यकीन रखती है लेकिन पहली नजर में लोगों को उनकी तस्वीरों से प्यार हो गया है। सत्यराज ने 1979 में माहेश्वरी के साथ में शादी की थी और पिछले 44 सालों से यह दोनों बहुत खूबसूरत तरीके से अपना रिश्ता चलाते नजर आ रहे हैं। शादी के 44 सालों के बाद भी सत्यराज का खुद मानना है कि उनकी पत्नी उस दौर में भी खूबसूरत थी और आज भी उनकी खूबसूरती की कोई टक्कर नहीं है। हालांकि इतनी खूबसूरत होने के बाद भी माहेश्वरी ने कभी भी फिल्मों में कदम रखने का नहीं सोचा क्योंकि उनका मानना है कि वह अपने घर परिवार को संभाल कर ही बहुत खुश हैं और इसी वजह से इस बात को सुनकर लोग उनकी और भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

<p>The post कटप्पा की पत्नी माहेश्वरी दिखती है हुस्न की परी, खूबसूरती के मामले Aishwarya Rai भी लगती है पानी कम चाय first appeared on Gramin Media.</p>