जेठालाल ने दया को छोड़ पहाड़न लड़की से की दूसरी शादी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें

UsDDDdEEdssnDEE 1200x703 1

जेठालाल ने दया को छोड़ पहाड़न लड़की से की दूसरी शादी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में इस शो में अलग-अलग एपिसोड में अलग-अलग स्टोरी दिखाई जाती है। यह शो 14 सालों से ऑनएयर है और ऐसे में इस शो में तरह-तरह के आर्टिस्ट आते हैं, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।


ये भी पढ़े- नोरा फतेही के दिल को इस एक्टर ने किया था छलनि छलनि, ब्रेकअप के 2 महीने तक ढंग से सो नहीं पायी थी नोरा

जेठालाल ने दया को छोड़ पहाड़ी लड़की से की दूसरी शादी

MV5BN2U4ZTJlMTgtYzA4Mi00ZTQ4LThiMDItNWZlNDlkZGQ1Y2RmXkEyXkFqcGdeQXVyNDAzNDk0MTQ@. V1

वहीं इस शो में जान डाल देने वाले जेठालाल भी काफी सालों से इस शो में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वहीं एक एपिसोड में जब जेठालाल की दूसरी शादी दिखाई गई थी। आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे। बता दें कि एक एपिसोड में जेठालाल दया बहन को छोड़कर एक पहाड़ी लड़की से शादी कर लेते हैं और यह कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी।

रियल लाइफ में काफी ज्यादा खूबसूरत है गुलाबो

simple kaul 5ee34d5515a82 1591954773

इस एपिसोड में उनकी पहाड़न वाइफ गुलाबो रियल लाइफ में बहुत ही खूबसूरत है और उसने इस शो में पहाड़ी वाइफ का रोल प्ले किया था। वहीं गुलाबो रियल लाइफ में बहुत ही हॉट और ग्लैमरस नजर आती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं।

ये भी पढ़े- किसी मिस वर्ल्ड से कम नहीं दिखती धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वाइफ, खूबसूरती में देती है ऐश्वर्या को मात, देखे तस्वीरें

Remember Jethalals wife Gulabo from Taarak Mehta Ka Oolah

जानिए कौन है गुलाबो?

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में जब जेठालाल कश्मीर में रहते हैं वहां उन्हें एक लड़की मिलती है जिसका नाम गुलाबो रहता है और लड़की कहती है कि जेठा उनके पति हैं। वह बहुत ही खूबसूरत रहती है रियल लाइफ में भी गुलाबो बहुत ही खूबसूरत है।

MV5BMjQ3ZjdmYzctZGFkNi00ZGIyLTgyYTMtMzdkZDg0MTg3MTc4XkEyXkFqcGdeQXVyNDAzNDk0MTQ@. V1

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है सिंपल कौल

भले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा उनको छोटा सा रोल मिला हो लेकिन उनकी खूबसूरती के लोग आज भी नहीं भूला पाते हैं। गुलाबो का रोल प्ले करने वाली सिंपल कौल बहुत ही खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों से आग लगाती हैं।

<p>The post जेठालाल ने दया को छोड़ पहाड़न लड़की से की दूसरी शादी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें first appeared on Gramin Media.</p>