बुढ़ापे में झोपड़ी में रहने को मजबूर हुई एक्ट्रेस ? पहचानना हुआ मुश्किल, पवन सिंह पर भी लगा चुकी आरोप

photo 4 6

सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई ना कोई फोटोज और वीडियो सामने आते रहते हैं. वो आते ही वायरल हो जाते हैं. पिछले दिनों खेसारी लाल यादव का बुजुर्गों वाला लुक सामने आया था, जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हुआ था. ऐसे में अब उनकी को-एक्ट्रेस का लुक भी सामने आया है, जिसमें उन्हें पहली नजर में तो पहचान पाना काफी मुश्किल है. उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. सफेद बालों में उनका बूढ़ों वाला लुक देखने के लिए मिल रहा है और वो झोपड़ी में रहने के लिए भी मजबूर हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by 𝐘𝐀𝐌𝐈𝐍𝐈𝐈𝐄𝐄 𝐒𝐔𝐍𝐈𝐓𝐀 𝐒𝐈𝐍𝐆𝐇 🕊 (@yaminisingh_official)

आप एक्ट्रेस को पहचानने में अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाइए. अगर फिर भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए एक और हिंट देते हैं कि वो भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पर भी आरोप लगा चुकी हैं. अब अगर फिर भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस नहीं बल्कि यामिनी सिंह (Yamini Singh) हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. ये कोई और नहीं बल्कि यामिनी सिंह ही हैं. वो खेसारी के साथ जल्द ही फिल्म ‘गॉड फादर’ (God Father) में नजर आने वाली हैं. इसमें दोनों की धमाकेदार जोड़ी देखने के लिए मिलने वाली है. इसमे दोनों स्टार पति-पत्नी के गेटअप में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही वो गरीबी के फेज से भी गुजरते हुए नजर आने वाले हैं. फोटोज को देखकर लग रहा है कि वो झोपड़ी में भी रहने के लिए मजबूर होने वाले हैं. इसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं.

पवन सिंह पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

आपको बता दें कि फिल्मों के साथ-साथ यामिनी सिंह अपने बयानों की वजह से भी काफी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस उस समय खूब लाइमलाइट में आईं जब उन्होंने भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पर आरोप लगाया था. भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘वो औरतों की इज्जत नहीं करते हैं. किसी से भी ठीक से बात तक नहीं करते हैं.’ उनके इस बयान पर काफी बवाल भी मचा हुआ था.

बहरहाल, अगर यामिनी सिंह की आने वाली फिल्मों के बारे में बात की जाए तो एक्ट्रेस इन दिनों ढेरों फिल्मों में बिजी हैं. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव के साथ अपनी जोड़ी को लेकर काफी चर्चा में हैं. दोनों फिल्मों के साथ-साथ ढेरों म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. हाल ही में इनकी जोड़ी को गाना ‘गरम गोदाम’ में देखा गया था, जो कि होली के मौके पर रिलीज किया गया था.

Source:- News18

वीडियो देखें 👇

एमसी स्टेन द्वारा बिग बॉस 16 की ट्रॉफी उठाने पर शिव ठाकरे की प्रतिक्रिया

Namrata Malla Video : हसीना ने गोल्डन ब्रा में दिखाया कातिलाना हुस्न, फिर किया ऐसा डांस जिसे देख उड़ गए लोगों के होश!

The post बुढ़ापे में झोपड़ी में रहने को मजबूर हुई एक्ट्रेस ? पहचानना हुआ मुश्किल, पवन सिंह पर भी लगा चुकी आरोप appeared first on The Bharatnama.