लेडी डॉन शाइस्ता की लोकेशन मिली, माफिया अतीक के भाई अशरफ की ससुराल में छिपे होने की सूचना

content image 0c4e951d b6a6 41fe a4d4 740966553405

अतीक की बेगम और लेडी डॉन शाइस्ता की तलाश के लिए हटवा गांव समेत कौशांबी और प्रयागराज में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बताया गया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अतीक के भाई अशरफ की ससुराल में छिपी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस हट्टा के लिए रवाना हो गई। 

पियरे के लोग कई दिनों से लापता हैं 

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को खोजने के लिए चकिया के पीर में छापेमारी भी की थी. वह कई दिनों से लापता है। आज फिर घर में तलाशी अभियान चलाया गया। 

अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी 

गौरतलब है कि मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय 3 लोगों ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. हत्या लाइव मीडिया कवरेज के दौरान की गई। इस मामले में पुलिस की काफी आलोचना हुई थी।  

Leave a Comment