उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में राहुल को मौका दिया गया था। लेकिन तब यह उन पर सच साबित नहीं हो सका। दोनों मैचों में उनकी तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाकर साबित कर दिया है कि वह किसी से पीछे नहीं हैं।

 

 

राहुल का वनडे करियर

राहुल का बल्ला भले ही पिछले कुछ दिनों से नहीं चल रहा हो, लेकिन इस बल्लेबाज ने वनडे में भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। राहुल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 52 वनडे मैच खेले हैं. इस बीच राहुल के बल्ले से 46.19 की औसत से 2200 से ज्यादा रन निकले हैं. इसमें 13 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल हैं।

 

 

INDvsAUS 1st ODI: केएल राहुल की अच्छी बल्लेबाजी

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अहम रन बनाए थे. केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी ऐसे समय ली जब भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 83 रन पर आउट हो गए, लेकिन केएल क्रीज पर डटे रहे. भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई।