भारतीय कप्तान ने USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, नामीबिया को 80 रनो से हराकर अमेरिका का रास्ता हुआ साफ

nam vs usa 1st match match report ICC Cricket World Cup Qualifier Play off 2023

भारतीय कप्तान ने USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, नामीबिया को 80 रनो से हराकर अमेरिका का रास्ता हुआ साफ, साल 2023 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। वहीं अब इस टूर्नामेंट का कारवां शुरू हो गया है। दरअसल, आईसीसी ने विश्वकप की शुरुआत से पहले 15 क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन किया है। जिसका पहला मैच 26 मार्च को विंढोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में यूएसए और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच में अमेरिका ने 80 रनों से शानदार जीत हासिल की।


जानिए USA vs Namibia के रोमांचक मैच के बारे में

विंढोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में मोनांक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिका (USA vs Namibia) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 231 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस दौरान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ऐरन जोन्स, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह और नॉस्थुश केनजिगे रहे। इन चारों खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रनों की पारी खेली। ऐरन और जसदीप ने क्रमशः 36 रन और 33 रन बनाए, जबकि गजानंद 53 रन और केनजिगे 43 रन बनाकर आउट हुए।

बेन शिकोंगो और शॉन फ़ाउच ने निकले ये विकेट

USA vs Namibia 1200x694 1

स्टीवन टेलर ने 4 रन, सुशांत मोदानी ने 17 रन, शयन जहांगीर ने 5 रन और निसर्ग पटेल ने 3 रन की पारी खेली। कप्तान मोनंक पटेल बिना खाता खोले ही पवेलियनअ लौट गए। सौरभ नेत्रवलकर 10 रन और अली ख़ान 4 रनों पर नाबाद रहे। नामीबिया की ओर से बेन शिकोंगो और शॉन फ़ाउच ने तीन-तीन विकेट निकाली। रुबेन ट्रंपलमन को दो और पिकी या फ्रांस को एक सफलता मिली।

यह भी पढ़े:- जानिए इंडिया टीम के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी? BCCI देता है Virat और Rohit को तगड़ी सैलरी

41.4 ओवर में ही ढेर हुई नामीबिया की टीम

जवाब में 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया (USA vs Namibia) की टीम 41.4 ओवरों में ही ढेर हो गई। इस दौरान शॉन फ़ाउच ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा एरार्ड इरास्मस ने 22 रन और यान निकोल ने 38 रन का योगदान दिया।

1 40 2 784x441 1

यह भी पढ़े:- सुंदरता में किसी महारानी से कम नहीं दिखती सिक्सर किंग युवराज सिंह की पत्नी, खूबसूरती में देती है सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर, देखे…

नामीबिया की टीम को मिली शिकस्त

निकोलस डेविन ने 1 रन, ज़ेन ग्रीन ने 6 रन, मिखाउ डुप्री ने 5 रन और बेन शिकोंगो ने 1 रन की पारी खेली। माइकल वैन लिंगेंन, रुबेन ट्रंपलमन और बर्नाडो स्कॉलट्ज बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे। वहीं, अली ख़ान और निसर्ग पेटल ने तीन-तीन विकेट झटके। सौरभ नेत्रवलकर और गजानंद सिंह के हाथों एक-एक सफलता लगी। जसदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों का शिकार किया। अंततः अमेरिका ने 80 रन से जीत दर्ज की।

<p>The post भारतीय कप्तान ने USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, नामीबिया को 80 रनो से हराकर अमेरिका का रास्ता हुआ साफ first appeared on Gramin Media.</p>