Oppo के हुए हाल बेहाल, 5G की दुनिया में Vivo ने फेका अपना तुरुप का इक्का, सस्ती कीमत में चार्मिंग लुक और I Phone जैसा कैमरा

maxresdefault 67 1

Vivo V26 New 5G Smartphone: Oppo के हुए हाल बेहाल, 5G की दुनिया में Vivo ने फेका अपना तुरुप का इक्का, सस्ती कीमत में चार्मिंग लुक और I Phone जैसा कैमरा। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ViVo कंपनी आए दिन अपने धाकड़ स्मार्टफोन से भारतीय ग्राहकों के दिलों पर छा रहे हैं। अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की तलाश में जुटे हुए हैं तो आप की तलाश पूरी होने वाली है। क्योंकि vivo अपना एक शानदार स्मार्टफोन आप ग्राहकों के लिए लेकर आया है, जिसे देखने के बाद आपका इसे खरीदने का जी करने लगेगा। इस फोन का नाम Vivo V26 5G है। आइए इसके फीचर से लेकर सब कुछ के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।


यह भी पढ़े:- 10 रूपये का ये मोर वाला मामूली नोट बना देंगा आपको लखपति, यहाँ बेच फटाफट कमाए तगड़ा मुनाफा

Vivo V26 5G Smartphone में मिल रहे पैसा वसूल फीचर्स

Vivo V26 Pro 5G 1

इस न्यू लांच स्मार्टफोन में आपको 6.7 Inch का बड़ा सुपर Super AMOLED डिस्पले देखने को मिलेगा। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 का OS देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के लिए इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 730 (8 Nm) का धाकड़ प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही इसमें 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज साथ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े:- महिला के बिस्तर में घुसा King Kobra सांप, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जायेंगे रौंगटे

Vivo V26 5G Smartphone में शानदार कैमरा और बैटरी बैकअप

maxresdefault 68

फोटोग्राफी के इस फोन में आपको बेक साइड की ओर 3 कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। जिसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है। इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का Ultra-Wide और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा देखने को मिलता है। वहीं फोन के फ्रंट में आपको 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। पावर बैकअप देने के लिए इस फोन में 5500 MAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है। वही इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जो कुछ ही मिनटों में आपका फोन 85% बैटरी चार्ज कर पाएंगे।

Vivo V26 5G Smartphone भारत में जल्द आयेंगा

FotoJet 2022 12 19T194251.048

इस न्यू फोन की कीमत की बात करें तो फिलहाल अभी इसकी कीमत ₹42,990 हजार रुपए की है। हालांकि इसकी वास्तविक कीमत का पता फोन के लॉन्च होने के बाद पता चल जायेगा।

फ़िलहाल Vivo X Flip है मौजूद

VIVO V26 Pro The most anticipated smartphone to soon enter the market with 100W fast charging and a 120Hz display all we know so far 1

Vivo X Flip में प्रोसेसर के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 का चिपसेट मिलता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के मदरबोर्ड का कोडनेम Taro रखा गया है। लिस्टिंग में इसका मॉडल नंबर V2256A सामने आया है। साथ ही इसे सिंगल कोर में 1680 और मल्टीकोर में 4267 का स्कोर मिला है। Vivo के इस फ्लिप फोन में चार कैमरे का सेटअप मिलता है। साथ ही इसमें फोन सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाता है। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस अपकमिंग फोन के फीचर्स को फिलहाल कन्फर्म नहीं किया गया है। लेकिन ये जल्द ही खरीदने के उपलब्ध होगा।

<p>The post Oppo के हुए हाल बेहाल, 5G की दुनिया में Vivo ने फेका अपना तुरुप का इक्का, सस्ती कीमत में चार्मिंग लुक और I Phone जैसा कैमरा first appeared on Gramin Media.</p>