चार्मिंग लुक में Bajaj Platina 110 ने ऑटो सेक्टर में उड़ाई सबकी नींदे, बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Splendor को पछाड़ा

maxresdefault 2023 03 15T183736.386

Bajaj Platina 110 : चार्मिंग लुक में Bajaj Platina 110 ने ऑटो सेक्टर में उड़ाई सबकी नींदे, बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Splendor को पछाड़ा। बजाज ऑटो ने अपनी कम कीमत में लंबी माइलेज वाली कम्यूटर बाइक बजाज प्लेटिना 110 का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया है। Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में नए एडवांस फीचर्स के साथ जबरदस्त इंजन दिया गया है।


बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम

maxresdefault 2023 03 15T183650.585

Bajaj platina में ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाये तो bajaj Platina 110 बाइक में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। Bajaj Platina 110 बाइक में 17 inch के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए युवा दिलो की रानी Hero Splendor के Xtec मॉडल ने मार्केट में मचाया तांडव, तूफानी फीचर्स के साथ दमदार माइलेज और रापचिक लुक

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक के एडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Platina 110 ABS में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने के अलावा कई और अपडेट किये जा सकते है। Bajaj platina 110 बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, LED डे टाइम रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर शामिल किये गए है। Bajaj Platina बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक का पॉवरफुल इंजन

maxresdefault 2023 03 15T183727.420

इंजन की बात की जाये तो Bajaj Platina 110 बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 115.45 cc इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.44 ps की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज latina 110 एबीएस बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है।

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक के कलर कॉम्बिनेशन

Bajaj Platina 110 बाइक में चार नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं जिसमें पहला कलर एबोनी ब्लैक, दूसरा कलर ग्लॉस प्यूटर ग्रे, तीसरा कलर कॉकटेल वाइन रेड और चौथा कलर ऑप्शन सैफायर ब्लू के ऑप्शन देखने को मिलते है।

ये भी पढ़िए Tata को चकनाचूर करने आ रही Maruti Ertiga किलर लुक में, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज के साथ Innova वाली फिलिंग

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक की कीमत

कीमत की बात की जाये तो Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 72,224 रुपये देखने को मिलती है। ABS Systemमिलने के बाद Bajaj Platina 110 अपने सेगमेंट की एकमात्र बाइक है जिसमें ABS System का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।