
मार्केट में दस्तक देने आ रही Honda की नई 100 CC की बाइक, लुक, फीचर्स और माइलेज के मामले कराएगी कम खर्चे में ज्यादा चर्चे, भारतीय बाजार में 100 सीसी बाइक की सबसे अधिक डिमांड रहती है। यही कारण है कि हर बाइक कंपनी इस सेग्मेट में किफायती कीमत पर ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक अपने ग्राहकों को देने की कोशिश करती है। इसी कड़ी में होंडा ने नया दांव खेला है। हाल ही में कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर अपनी नई 100 सीसी बाइक के दो टीजर लॉन्च किए गए हैं।
Honda की ये बाइक कम खर्चे में करायेगी ज्यादा चर्चे
इन टीजर में बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल लोगों को बता रहे हैं कि होंडा की नई 100 सीसी की बाइक आने वाली है। टीजर में इसे ‘कम खर्चा ज्यादा चर्चा’ होने वाली बाइक बताया है। टीजर में जिमी कहते हैं ‘आ रही है होंडा की सौ, जो ज्यादा चले ज्यादा टिके, …होंडा के भरोसे के साथ’
यह भी पढ़े:- Bajaj chetak के प्रीमियम एडिशन की खासियत जान फिदा हुए फैंस, जानिए क्या-क्या हुए बदलाव
The wait for it is almost over,
But the excitement has just begun.
The first teaser for Honda ki 100 is here.
Enjoy it ,Share it and give feedback pic.twitter.com/GBW0YYEoe5— Honda 2 Wheelers (@pioneermarkapur) February 27, 2023
इस दमदार इंजन के साथ देगी मार्केट में दस्तक
इसमें 100 cc के इंजन के साथ 8.7 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता होगी। अनुमान है कि यह 65 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की माइलेज देगी। इसमें डिजिटल बाइक के हर फीचर्स होंगे।
यह भी पढ़े:- Bullet को टक्कर देने Bajaj ने मार्केट में उतारी Avenger 400, बादशाहत वाले लुक ने जीता लाखो फैंस का दिल
जानिए इस Bike की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा 15 मार्च को अपनी नई किफायती बाइक को लॉन्च करेगा। टीजर में बाइक के लुक और डिजाइन की हल्की सी झलक दिखाई गई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी कीमत, माइलेज और अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। अनुमान लगया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 70 हजार से कम होगी।