यहां बेटी से शादी कर सकता है पिता,तलाक पर है पाबंदी,महिलाओं के गैर मर्दों से हाथ मिलाने पर होती है फांसी

images 2023 05 14T143244.119

भारत में कई ऐसे देश है जहां अलग-अलग तरह के नियम बनाए गए हैं और इन अलग-अलग नियमों को सभी देश मानते हैं. आपको बता दें कि विश्व का एक देश ईरान है जहां लंबे समय से महिलाओं के द्वारा वेशभूषा और बालों संबंधी कड़े कानून को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

आपको बता दें कि ईरान में कई ऐसे कानून है जिसको सुनकर आपके रूप कब जाएंगे और यहां पर ज्यादातर कानून औरतों पर ही लागू होते हैं. यहां पर औरतें गैर मर्दों से हाथ नहीं मिला सकती साथ ही साथ तलाक को लेकर भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं. आपको बता दें कि यहां पर रूढ़िवादी मुस्लिम शिया देश ईरान बन गया है और यह पुरुषवादी देश में तब्दील हो गया है.


यहां बेटी से शादी कर सकता है पिता,तलाक पर है पाबंदी,महिलाओं के गैर मर्दों से हाथ मिलाने पर होती है फांसी

images 2023 05 14T143232.184

Also Read:Trending-news:”जहाज का खिड़की खोल दीजिए गुटका थूकना है” यात्री की बात सुनकर हंस पड़ी एयर होस्टेस,जानें पूरी खबर

आपको बता दें कि ईरान में महिलाओं को गैर मर्दों से हाथ मिलाने पर मनाही है और अगर महिला ऐसा करती है तो उसे जुर्माना लग सकता है साथ ही साथ उम्र कैद भी हो सकती है. यहां के धर्म गुरुओं का मानना है कि 12 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों का चेहरा या शरीर का कोई हिस्सा पिता पति है भाई के अलावा कोई और नहीं देख सकता है.

यहां बेटी से शादी कर सकता है पिता,तलाक पर है पाबंदी,महिलाओं के गैर मर्दों से हाथ मिलाने पर होती है फांसी

images 2023 05 14T143200.951

इसके साथ ही साथ यहां पर ही जागना पहनने वाले को कड़ी सजा दी जाती है. अगर बेटा 15 साल का हो जाता है तो उसके सामने मां को हमेशा हिजाब पहनकर रहना पड़ता है और अगर मां हिजाब नहीं पहनेगी तो उस पर कड़े जुर्माने लगाए जाएंगे.

आपको बता दें कि ईरान में 1979 से ही औरतों के तलाक लेने पर पाबंदी लगा दी गई है. यहां पर पुरुषों को तलाक लेने का हक है लेकिन कोई महिला मांग नहीं कर सकती है कि उसके पति उनको मारते हैं तो उसे तलाक मिले. यहां पर अगर कोई महिला घर से बाहर काम करना चाहती है तो उसे पति से इजाजत लेनी पड़ती है उसके बाद कंपनी में पति को ले जाकर पूछना पड़ता है.

images 2023 05 14T143145.776

आपको बता दें कि यहां पर 13 साल या इससे ज्यादा की बेटी हूं सर से पिता शादी कर सकता है. इसके लिए पिता को बताना होगा कि वह बेटी की भलाई के लिए ऐसा कर रहा है और अपनी बेटी को ही बीवी बना सकता है.