हार्दिक पंड्या बने 27वें खिलाड़ी जो संभालेंगे India वनडे टीम की कप्तानी, जानिए कौन थे India वनडे टीम के पहले कप्तान?

Untitled 92

First One Day Captain For Indian Crcket Team: हार्दिक पंड्या बने 27वें खिलाड़ी जो संभालेंगे India वनडे टीम की कप्तानी, जानिए कौन थे India वनडे टीम के पहले कप्तान? मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। रोहित अपने साले की शादी में शामिल हुए हैं, इस कारण वह पहला मैच नहीं खेलेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हार्दिक पांड्या वनडे फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे, ऐसा करने वाले वह देश के 27वें खिलाड़ी होंगे। यहां सभी कप्तानों की लिस्ट और उनके कप्तानी के आंकड़े दिए गए हैं।


ये भी पढ़े- हद से ज्यादा Hot और स्टाइलिश है तारा सिंह की बहु, खूबसूरती में उर्वशी रौतेला भी इसके आगे पानी कम चाय, तस्वीरें देख हो…

जानिये कौन थे भारतीय टीम ODI के पहले कप्तान

default 1

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहले वनडे कप्तान अजीत वाडेकर हैं, जिन्होंने 1974 में 2 मैचों में कप्तानी की। अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने दोनों मैच गवाएं। इसके बाद से 26 भारतीय खिलाड़ी भारत के लिए वनडे में कप्तानी कर चुके हैं। सबसे ज्यादा मैचों की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिन्होंने भारत को इस फॉर्मेट में कप्तान रहते विश्वकप भी जिताया। उनसे पहले कपिल देव ने 1983 में भारत को ओडीआई विश्वकप जिताया।

जानिए वनडे में धोनी की कप्तानी में भारत ने कितने मैच जीते

hardik pandya 0 sixteen nine 1024x576 1

धोनी ने वनडे में 200 मैचों में कप्तानी की, जिसमे से भारत 110 मैचों में जीता। अभी रेगुलर वनडे कप्तान रोहित शर्मा है, जो पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या पहली बार वनडे में कप्तानी करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- उर्फी जावेद को अतरंगी ड्रेस कम्पटीशन में टक्कर दे रहा है यह शख्स, मिर्ची तो कभी चूड़ियों की ड्रेस पहन मचा रहा सोशल मीडिया…

इंडियन क्रिकेट टीम के 27वें कप्तान बने हार्दिक पंड्या

1292091 1

यहां सभी भारतीय कप्तानों के आंकड़े दिए गए हैं। किसने बतौर कप्तान कितने मैच, किस वर्ष में खेले। कितने मैच उनकी कप्तानी में भारत ने जीते और हारे, सभी आंकड़े दिए गए हैं। हार्दिक पांड्या बतौर वनडे कप्तान 17 मार्च को पहला मैच खेलेंगे।

<p>The post हार्दिक पंड्या बने 27वें खिलाड़ी जो संभालेंगे India वनडे टीम की कप्तानी, जानिए कौन थे India वनडे टीम के पहले कप्तान? first appeared on Gramin Media.</p>