कटरा : प्रसिद्ध गायक व अभिनेता गुरदास मान गुरुवार की सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन कर अलौकिक आरती में शामिल होकर भजन करेंगे. वह बुधवार की शाम कटरा से भवन के लिए निकले थे।
गुरदास मान हर चेत और शारदी नराते में मां वैष्णो देवी के भवन में भजन करते हैं। इस बार प्रसिद्ध गायक लखविंदर वडाली, हिमानी कपूर, मैथली ठाकुर, सुरेश कुमार, प्रसिद्ध गायक हंस राज रघुवंशी ने नतायन में भजनों की प्रस्तुति दी है.