Goat Farming: बकरी पालन कर के किसान कमा रहे मोटा पैसा, सरकार भी दे रही इस व्यवसाय के लिए सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल

maxresdefault 2023 03 25T124444.336

Goat Farming: बकरी पालन कर के किसान कमा रहे मोटा पैसा, सरकार भी दे रही इस व्यवसाय के लिए सब्सिडी, बकरी पालन कर कमाए कम लागत में अधिक मुनाफा, 90% तक सब्सिडी भी मिलेगी जानिए है पूरी जानकारी भारत में लोग बकरी पालन के कारोबार से मोटी रकम कमा रहे हैं। बकरी फार्म ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है।


बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। इस बिजनेस से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं, वहीं नुकसान की चिंता भी नहीं होती है। बकरी के दूध से लेकर मांस तक हर चीज की मार्केट में बंपर डिमांड है। बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी मांग है। वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है और वैल्यू भी ज्यादा है।

जानिए कितनी बकरियों पर कितनी होगी कमाई

2022 6largeimg 899308003

इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं। बता दें कि वर्तमान इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Business Idea: सफेद चन्दन की खेती कर कमाये कम समय में तगड़ा मुनाफा, सरकार भी कर रही मदद, जानिए इस खेती की पूरी प्रोसेस

इस बिजनेस के लिए सरकार लोन के साथ साथ दे रही सब्सिडी

Goat Farming from Scratch3 1

इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है। इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है । भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है। यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं। NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़े:- Business Idea : नौकरी की टेंशन हो जाएगी खत्म, शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, देखते ही देखते बन जाएंगे करोड़पति

Commercial Goat Farming1

जानिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ बाते

इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है। बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है। वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है। यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है।