किंग खान की बेटी का दिखा ग्लैमरस अवतार,इस बोल्डनेस लुक देख लोगो के दिलो में मची खलबली

suhana khan attends bhumi pednekars diwali bash looking golden as ever gets trolled by netizens deets inside 0001 1 1 800x500 1

इस बोल्डनेस लुक देख लोगो के दिलो में मची खलबली शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्मी डेब्यू से पहले ही सुहाना खान की पॉपुलैरिटी चौगुनी स्पीड से बढ़ रही है. ऐसे में उनका हर वीडियो और लुक इंटरनेट पर वायरल होता है, हाल ही में सुहाना अपनी दोस्त अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे की शादी के फंक्शन में साड़ी पहनकर पहुंची थीं. सीक्वेन साड़ी में सुहाना का लुक देख फैंस के दिलों में खलबली मच गई है


किंग खान की बेटी का दिखा ग्लैमरस अवतार,इस बोल्डनेस लुक देख लोगो के दिलो में मची खलबली

Read Also: जब रेखा को आया गुस्सा,जड़ दिया था जोरदार थप्पड़ एक्ट्रेस आरती छाबड़िया रोती रहीं घंटोंं तक

मां की साड़ी में लूटी महफिल
अलाना पांडे के संगीत फंक्शन में सुहाना खान को साड़ी पहनकर पहुंची थीं, वह कुछ समय पहले उनकी मां गौरी खान ने पहनी थी. मां की साड़ी में सुहाना का लुक देखने लायक था. सुहाना ने स्लीवलेस डीपनेक ब्लाउज के साथ सिल्वर सीक्वेन साड़ी को कैरी किया था सुहाना ने किसी भी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की थी, उन्होंने हाथ में बस एक क्लच कैरी किया हुआ था. सुहाना खान ने बालों को भी सिंपल अंदाज में खुला छोड़ा था

किंग खान की बेटी का दिखा ग्लैमरस अवतार,इस बोल्डनेस लुक देख लोगो के दिलो में मची खलबली

बिना तामझाम के भी चमकीं सुहाना

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुहाना खान ने किसी तरह का तामझाम वाला मेकअप कैरी नहीं किया हुआ है. सुहाना खान का मां की साड़ी पहनना भी नेटीजन्स को खूब पसंद आ रहा है

बता दें, पहले भी सुहाना खान ने कई बार साड़ी पहनी है, एक बार तो शाहरुख खान भी अपनी बेटी का लुक देखकर हैरान रह गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी से तैयार होने पर सवाल कर डाला था. जिसपर सुहाना खान ने कहा था, कि उन्हें मॉम यानी गौरी खान ने तैयार किया है…  बदन पर सितारे लपेटे हुए किंग खान की बेटी का दिखा ग्लैमरस अवतार, इस बोल्डनेस लुक देख लोगो के दिलो में मची खलबली