मार्च के महीने में किसान करे इन सब्जियों की खेती, होगा बम्पर मुनाफा, जाने फसलों के बारे में

WhatsApp Image 2023 03 02 at 2.12.04 AM

मार्च के महीने में किसान करे इन सब्जियों की खेती, होगा बम्पर मुनाफा, जाने फसलों के बारे में मौसम के अनुसार फसल का चयन नहीं करने पर किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है. यह स्थिति सब्जी की खेती करने वाले किसानों के बीच सबसे ज्यादा देखी जाती है. अगर किसान मौसम के हिसाब से सब्जी की बुवाई करे तो बढ़िया मुनाफा कमा सकता है. यहां हम किसानों को उन फसलों के बारे में बता रहे हैं जिनकी बुवाई कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकता है.


यह भी पढ़े- Mahindra का चक्रव्यू तोड़ आगे निकली TATA Sumo, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ जोरदार इंजन, किलर लुक से देगी Bolero को टक्कर

धनिया की खेती

image 102

मार्च के महीने में धनिया की खेती से भी आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इलकी खेती के लिए जल निकास वाली अच्छी दोमट भूमि सबसे अधिक उपयुक्त होती हैय अच्छे जल निकास एवं उर्वरा शक्ति वाली दोमट या मटियार दोमट भूमि भी इसकी खेती के लिए काफी फायदेमंद होती है. बता दें कि इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 होना चाहिए. धनिया की बुवाई से पहले इसके बीज को हल्का रगड़कर बीजो को दो भागो में तोड़ लें. फिर इसका छिड़काव खेतों में कर लें. इसकी बुवाई पंक्तियों में करना काफी लाभदायक है.

यह भी पढ़े- Innova के अरमान चकना चूर कर देगा Ertiga का किलर लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, कम कीमत में फुल VIP वाली फीलिंग

लौकी की खेती

image 103

लौकी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है. गर्म और आद्र जलवायु इस फसल के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है. खेतों में बुवाई से पहले लौकी के बीजों को 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रख दें. बीजों में अंकुरण प्रकिया की शुरुआत होते ही इसे खेतों में लगा दें.

भिंडी की खेती

image 104

भिंडी के अगेती किस्म की बुवाई भी आप मार्च- अप्रैल महीने कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. इसे किसी भी तरह की मिट्टी पर उगाया जा सकता है. भिंडी लगाने से पहले त को दो-तीन बार जोतकर मिट्टी को भुरभुरा कर लेना चाहिए और फिर पाटा चलाकर समतल कर बुवाई करनी चाहिए.

ककड़ी की खेती

image 106

मार्च के महीने में ककड़ी की बुवाई कर किसान अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. लू से बचने के लिए चिकित्सक इसके सेवन की सलाह देते हैं, इसकी उन्नत खेती के लिए गर्म एवं शुष्क जलवायु उपयुक्त होती है. इसकी खेती के लिए उन्नत किस्में अर्का शीतल,लखनऊ अर्ली, नसदार, नस रहित लम्बा हरा और सिक्किम ककड़ी का चयन कर सकते हैं.

<p>The post मार्च के महीने में किसान करे इन सब्जियों की खेती, होगा बम्पर मुनाफा, जाने फसलों के बारे में first appeared on Gramin Media.</p>