फकीर चंद से अमीरचंद बनाने का रास्ता दिखा देगा 1 रुपये का गेहूं की बाली वाला सिक्का, जाने इसकी खासियत और बेचने का तरीका

image 865 1024x576 1

फकीर चंद से अमीरचंद बनाने का रास्ता दिखा देगा 1 रुपये का गेहूं की बाली वाला सिक्का, जाने इसकी खासियत और बेचने का तरीका एक रुपये का पुराना सिक्का (One Rupee Old Coins) आपको 3.75 लाख रुपये दिला सकता है. 1942 में जारी हुए इस पुराने सिक्के की खासियत ये है कि इसमें ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज छठे किंग (George VI King Emperor Coin) की तस्वीर मुद्रित (छपी) होनी चाहिए. कुछ महीने पहले इसी तरह का एक पुराना सिक्का 10 लाख रुपये में नीलाम (Rare Coin Auctions) हुआ था. हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े हुए हों! अगर हां, तो आप भी ऐसे​ सिक्कों के बदले लाखों रुपये पा सकते हैं. कई वेबसाइट्स ऐसे सिक्कों के ऑनलाइन ऑक्‍शन की सुविधा देती है.


यह भी पढ़े- 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ लांच हुआ Samsung का तगड़ा स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

फकीर चंद से अमीरचंद बनाने का रास्ता दिखा देगा 1 रुपये का गेहूं की बाली वाला सिक्का

image 830

दुर्लभ सिक्कों (Rare Coins) के लाखों रुपये में बिकने की खबरें पढ़ते हुए आप सोचते होंगे कि आखिर इन सिक्कों को खरीदता कौन है? कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है. तो बस समझ लीजिए कि सिक्कों के शौकीन लोग ही खरीदार होते हैं. दरअसल एंटीक चीजों, सिक्कों या करेंसी नोट्स को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का शौक है. दुनिया में ऐसे शौकीन लोगों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों के पास पहले से भी एंटीक चीजों या सिक्कों या नोटों का कलेक्शन (Antique Collection) होता है.

यह भी पढ़े- TATA की लंका भेद देगा Mahindra Bolero का शैतानी लुक, प्रीमियम फीचर्स के साथ डैशिंग इंजन, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे Thar के मजे

जानिए कहा बिक रहा है ये सिक्का

image 831

ई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/) पर यह सिक्का बिक रहा है. इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये रखी गई है. इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है. इस खास सिक्के की कीमत इसके सेलर ने तय कर रखी है. पुराने सिक्कों के शौकीन जिस किसी को भी यह सिक्का पसंद आता है, वह इसे खरीद सकता है. हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे बहुत पुराने सिक्के पड़े हों. हो सकता है कि आपके घर में बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने के पुराने सिक्के भी सहेज रखे हों. अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े मिलते हैं तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है

जानिए इस सिक्के को बेचने का आसान तरीका

image 832

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं. ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है. अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (olx) पर सिक्के बेचना चाहते हों तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑक्‍शन करा सकते हैं. ​जो भी सिक्‍के को खरीदने के इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगेपुराने सिक्कों और नोट की खरीद-बिक्री के लिए quickr, ebay, indiancoinmill,Indiamart और CoinBazar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराती है. इन वेबसाइट्स पर आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है. फिर आपको सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी तय कीमत दर्ज करनी होती है. यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे और आपको तय कीमत देकर सिक्का खरीद सकते हैं.

<p>The post फकीर चंद से अमीरचंद बनाने का रास्ता दिखा देगा 1 रुपये का गेहूं की बाली वाला सिक्का, जाने इसकी खासियत और बेचने का तरीका first appeared on Gramin Media.</p>