नौकरी की टेंशन से छुटकारा दलायेगा अंडे का बिज़नेस, महीने में कर सकते है लाखो की कमाई, जाने यह बिज़नेस करने का सही तरीका

Egg Distribution Business 1 1024x576 1

नौकरी की टेंशन से छुटकारा दलायेगा अंडे का बिज़नेस, महीने में कर सकते है लाखो की कमाई, जाने यह बिज़नेस करने का सही तरीका अगर आप भी कुछ नया करने का सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उससे अच्छी कमाई भी हो तो आज यहां हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू कर आप मोटी रकम कमा सकते हैं। अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो पॉल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। इस बिजनेस को आप दो तरीकों से कर सकते हैं. एक तो आप चिकन बेच सकते हैं और दूसरा अंडे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैb8से?


यह भी पढ़े- TATA की नींदे उड़ाने आ रहा है Mahindra Scorpio का डैशिंग लुक, कमाल के फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन

आपके लिये कमाई का अच्छा साधन बन सकता है अंडे का बिज़नेस

नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा। पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस जिससे आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी। आइए जानते हैं इस बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े- महंगे स्मार्टफोन के लिए आफत बनके आया Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन, चमचमाते लुक के साथ शानदार फीचर्स, कैमरा क्वालिटी देगी Iphone को मात

जानिए इस बिज़नेस से कितनी कर सकते है कमाई

नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा। एक मुर्गी करीब 20 हफ्तों के बाद अंडे देने लगती है। मुर्गियों को लगातार 20 हफ्ते तक खिलाने का खर्च करीब 1 से 1.5 लाख रुपये तक आएगी। उसके बाद एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है। ऐसे में 1500 मुर्गियां एक साल में करीब 4,35,000 अंडे दे सकती हैं।

बाजार में 5 रुपये का मिलता है एक अंडा

बाजार में ये अंडे आसानी से 5 रुपये के आस पास के थोक भाव में बिक जाएंगे। ऐसे में आप इन अंडों को बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इससे आप 20 लाख रूपये तक पा सकते है और सारा खर्चा निकल के करीब आप सा लाना 10 लाख रूपये तक आसानी से कमा सकते हो। अंडे खराब होने के बाद भी अगर आप 4 लाख अंडे बेच पाए तो थोक भाव में अंडा 5 से 7 रुपये की दर से बिकता है। इस तरह आप इस व्यापार से मोटी रकम कमा सकते हैं।

कमाई भले ही अच्छी हो लेकिन इस कारोबार में हाथ आजमाने से पहले अच्छे से ट्रेनिंग लेना जरूरी है। शुरुआत में 1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 पर्सेंट ज्यादा चूजे खरीदने होंगे। क्योंकि असमय बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का भी खतरा होता है।

<p>The post नौकरी की टेंशन से छुटकारा दलायेगा अंडे का बिज़नेस, महीने में कर सकते है लाखो की कमाई, जाने यह बिज़नेस करने का सही तरीका first appeared on Gramin Media.</p>