Bullet के लिए खतरे की घंटी, किलर लुक में जल्द लांच होगी Yamaha RX100, झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार इंजन से करे ऑटो सेक्टर पे राज

RX1000

Bullet के लिए खतरे की घंटी, किलर लुक में जल्द लांच होगी Yamaha RX100, झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार इंजन से करे ऑटो सेक्टर पे राज यामाहा की आरएक्स 100 को साल 1985 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इसकी प्रोडक्शन साल 1996 तक चली थी. लगभग 11 सालों के सफर में इस बाइक ने लाखों राइडर्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. अब एक बार फिर यामाहा आरएक्स 100 के रिलॉन्च की चर्चाये सुर्खियों में है आइये जानते है कैसा होंगा नयी आरएक्स 100 का स्पेसिफिकेशन।


यह भी पढ़े- तारो की तरह सड़को पर टीम-टीमा रहा है Alto 800 का Luxury लुक, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन, 40kmpl के माइलेज ने उड़ायी TATA…

Yamaha RX100 Launch

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इस बात का खुलासा किया कि यामाहा का को लेकर भविष्य के लिए प्लान है और इसीलिए कंपनी ने मॉनीकर का अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है. उनके इस बयान को आरएक्स 100 के वापस आने की ओर इशारे के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन, बड़ी बात है कि पुरानी Yamaha RX100 को पुराने अंदाज में ही वापस नहीं लाया जा सकता क्योंकि वह टू-स्ट्रोक इंजन पर बेस्ड थी, जो कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों पर खरा नहीं उतर सकता है.

यह भी पढ़े- Mahindra ने किये 1 तीर से दो शिकार, Scorpio के किलर लुक और स्टेंडर्ड फीचर्स ने किया Innova और Fortuner का जीना हराम

दमदार इंजन के साथ रीलॉन्च होगी Yamaha RX100

अगर यामाहा आरएक्स 100 को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है.

जानिए लांच के बारे में कंपनी का क्या कहना है

आरएक्स 100 के फिर से लॉन्च होने का समय अभी दूर है. इसके लिए लोगों को काफी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाह अपनी आरएक्स 100 को लाती है तो 2025 से पहले नहीं ला पाएगी. कंपनी इसे 2026 के लिए प्लान कर सकती है.

<p>The post Bullet के लिए खतरे की घंटी, किलर लुक में जल्द लांच होगी Yamaha RX100, झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार इंजन से करे ऑटो सेक्टर पे राज first appeared on Gramin Media.</p>