TATA के जले पर नमक छिड़कने आ रहा है WagonR का रापचिक लुक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, माइलेज देख फटी रह जाएगी आँखे

WhatsApp Image 2023 02 11 at 8.03.59 PM

TATA के जले पर नमक छिड़कने आ रहा है WagonR का रापचिक लुक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, माइलेज देख फटी रह जाएगी आँखे Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR (वैगन-आर) का बड़ा वर्जन ला सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह 7-सीटर मॉडल हो सकती है। Maruti ने साल 2013 में इंडोनेशिया मोटर शो में सबसे पहले WagonR 7-सीटर कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया था। हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि Maruti Suzuki WagonR 7-सीटर मॉडल को कंपनी भारत में जल्द उतार सकती है। 


यह भी पढ़े- Mahindra को चारो खाने चित्त कर देगी Maruti की न्यू Ertiga, टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, लुक ने दी Innova को …

Maruti Suzuki WagonR Launch

रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki WagonR 7-सीटर को सबसे पहले इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। मारुति अपनी लोकप्रिय कार के बड़े मॉडल को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी इंडिया की लाइनअप में WagonR 7-सीटर का स्थान अर्टिगा से नीचे होगा। वहीं भारतीय बाजार में WagonR 7-सीटर का मुकाबला Renault Triber (रेनो ट्राइबर) जैसी छोटी एमपीवी से होगा। 

यह भी पढ़े- Creta पर ग्रहण लगा देगी Maruti की न्यू Maruti, Luxury लुक के साथ दमदार इंजन, स्टेंडर्ड फीचर्स से बनेगी सबकी Sweetheart 

Maruti Suzuki WagonR में मिलेगा पहले से ज्यादा कम्फर्ट और स्पेस

Maruti Suzuki WagonR 7-सीटर के टेस्टिंग मॉडल की 5-सीटर वैगनआर से तुलना करने पर यह ज्यादा लंबी नजर आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 7-सीटर वैगनआर की लंबाई 5-सीटर मॉडल से 100 mm तक ज्यादा हो सकती है। हालांकि कार की कुल लंबाई 4-मीटर से छोटी ही रह सकती है। कार की लंबाई बढ़ने से इसमें तीसरी लाइन की सीट लगाई जा सकती है, जो बच्चों के लिए बेहतर रहेंगी। 

Maruti Suzuki WagonR का दमदार इंजन और लुक

5-सीटर WagonR की तुलना में 7-सीटर वैगनआर का लुक और स्टाइल अलग हो सकता है। 7-सीटर वैगनआर का सामने से लुक में भी बदलाव देखा जा सकता है। इसमें फ्रंट बंपर, ग्रिल, हेडलैंप, रियर बंपर और टैललैंप के डिजाइन अलग हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 7-सीटर वैगनआर में इस्तेमाल किया जाने वाला प्लैटफॉर्म और बॉडी पैनल्स 5-सीटर वैगनआर वाले मिलेंगे। 7-सीटर वैगनआर में इंजन भी 5-सीटर वैगनआर ही दिया जा सकता है। 

Maruti Suzuki WagonR के लल्लनटॉप फीचर्स

7-सीटर कार का इंटीरियर, डैशबोर्ड, फ्रंट सीट्स और कैबिन का लुक भी 5-सीटर वैगनआर जैसा ही हो सकता है। हालांकि हाल ही टेस्टिंग के दौरान देखी गई मॉडल में अलॉय व्हील्स देखे गए हैं। जिसके बाद इसकी संभावना है कि 7-सीटर वैगनआर में अलॉय व्हील्स का विकल्प मिल सकता है। 

<p>The post TATA के जले पर नमक छिड़कने आ रहा है WagonR का रापचिक लुक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, माइलेज देख फटी रह जाएगी आँखे first appeared on Gramin Media.</p>